पश्चिम बंगाल की राजधानी क्या है ? | Capital of West Bengal

बंगाल भारत देश के पूर्वी भाग में स्थित एक सुन्दर सा राज्य है। यहाँ पर विश्व प्रसिद्ध हावड़ा ब्रिज है। साथ ही भारत के कई महापुरुष बंगाल की धरती से आए है। उनके नाम कुछ इस प्रकार है – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, सत्यजित राय, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी, रविन्द्र नाथ टेगोर तथा स्वामी विवेकानंदजी और न जाने कितने महान हस्तियों इस भूमि में जन्म लिया। उन सभी के बारे में किसी और पोस्ट में बात करेंगे।

आज हम जानेंगे कि बंगाल की राजधानी कहाँ पर स्थित है ? पश्चिम बंगाल की राजधानी का नाम जानने के साथ साथ हम यहाँ के बारे में संक्षेप में जानने वाले है.

पश्चिम बंगाल की राजधानी क्या है ?

बंगाल की राजधानी का नाम कोलकाता (KOLKATA) है. कोलकाता को पहले कलकत्ता के नाम से जाना जाता था. नाम बदलने के बाद भी आज भी कई लोग इसे कोलकाता के जगह कलकता कहते है.

bangal ki rajdhani ka naam kolkata hai

बंगाल के पडोसी राज्य और देश

जैसे की आपको पता है कि बंगाल भारत के पूरब में स्थित एक राज्य है और इसके पडोसी राज्य झारखण्ड, उड़ीसा और बिहार है. इसके अलावा बांग्लादेश और नेपाल की सीमा पश्चिम बंगाल से जुडी हुई है।

पश्चिम बंगाल का मुख्य और सबसे बड़ा शहर कोलकाता है. इसके वाला यहाँ पर बहुत अच्छे स्थान है घुमाने के लिए.

Read alsoAssam ki Rajdhani ka Name

बंगाल से जुड़े कुछ प्रश्न

  1. बंगाल की राजधानी कहाँ है ?

    बंगाल की राजधानी कोलकाता है .

  2. पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री कौन है ?

    पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी है.

  3. पश्चिम बंगाल के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

    पश्चिम बंगाल के प्रथम मुख्यमंत्री प्रफुल चन्द्र घोष थे.

  4. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल कौन है?

    पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ है.

  5. पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा जिला कौनसा है ?

    पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा जिला दक्षिण 24 परगना (सबसे ज्यादा भूमि क्षेत्रफल के अनुसार) है.

Leave a Comment