से जुड़े सारे सवालों का जवाब यहाँ मिलेगा। 

PPF 

आज आपको  इन  सवालों का जवाब मिलेगा

Public Provident fund or PPF स्कीम क्या है ?

कौन – कौन PPF में अकाउंट खोल सकता है?

PPF में अकाउंट कैसे बनाए या खुलवाए ?

 इस स्कीम में कितना ब्याज (Interest rate)  मिलता है?

इस स्कीम में न्यूनतम और अधिकतम कितना निवेश कर सकते है ?

Arrow

Public Provident fund or PPF स्कीम क्या है ?

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड या PPF एक लॉन्ग टर्म इन्वेटमेंट रिटायरमेंट प्लान है. इस स्कीम की देख रेख सरकार करती है. इस स्कीम का लाभ भारत का कोई भी व्यक्ति ले सकता है. 

इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको सिर्फ न्यूनतम 500 रुपया वार्षिक लगेगा और ब्याज दर फिक्स्ड डिपाजिट से ज्यादा मिगेगा .

Arrow

कौन – कौन PPF में अकाउंट खोल सकता है?

PPF में कोई भी भारतीय नागरिक अपना अकाउंट खोल सकते है। 

आप अपने बच्चों के नाम पर अकाउंट खोल सकते है लेकिन उनका अकाउंट उनके पेरेंट्स या ग्रैंड पेरेंट्स ही चला सकते है। बच्चे के 18 साल का हो जाने पर वह खुद से अपना अकाउंट हैंडल कर सकता है। 

Arrow

PPF में अकाउंट कैसे बनाए या खुलवाए ?

PPF  में अपना  खाता खुलवाने  के लिए आप पोस्ट ऑफिस या अपने बैंक में जाकर खाता  खुलवा सकते है। 

आप चाहे तो ऑनलाइन भी PPF में अपना खाता खुलवा सकते है। 

प्राइवेट और सरकारी दोनों ही आपको PPF में खाता खोलने की सुविधा देते है। 

Arrow

 इस स्कीम में कितना ब्याज (Interest rate)  मिलता है?

इस स्कीम का रिटर्न्स हर 3 महीने में सरकार revise (दुबारा विचार करना) करती है. मतलब हर 3  महीने में इसका रेट ऑफ़ इंटरेस्ट बदलता रहता है. अभी के हिसाब से सरकार हर साल 7.1 % रिटर्न्स दे रही है. कुछ महीने पहले 7.9 प्रतिशत रिटर्न्स मिल रहा था.  देश के प्रमुख बैंकस (जैसे की SBI, HDFC, ICICI, AXIS) के FDs (Fixed Deposits) का जो रिटर्न्स है उससे 1 से 1.25 प्रतिशत ज्यादा रिटर्न्स मिलता है PPF स्कीम में. 

Arrow

इस स्कीम में न्यूनतम और अधिकतम कितना निवेश कर सकते है ?

कम से कम 500 रुपया साल का जमा करना होता है इस स्कीम को एक्टिव रखने के लिए। 

साल में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपया जमा कर सकते है।  आप चाहे तो 1.5 लाख से ज्यादा पैसा भी डाल सकते है लेकिन उस एक्स्ट्रा अमाउंट पर कोइ टैक्स में छुट नही मिलेगा 

Arrow

क्या आपको PPF में अकाउंट खोलना चाहिए ? क्या यह स्कीम दुसरे स्कीम से बेहतर है ?

इस प्रश्न का जवाब जानने के लिए यहाँ  क्लिक करें

👇