नही रहे

देश के पहले  चीफ ऑफ डिफेंस

देश के पहले  चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)  जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका  समेत अन्‍य 13 लोगों  का आज बुधवार (08/12/2021) को  एक हेलीकॉप्‍टर  हादसे में निधन  हो गया |

जनरल बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958  को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक क्षत्र‍िय परिवार में हुआ. उनका परिवार चौहान राजपूत परिवार और उनकी मां परमार क्षत्र‍िय वंश से थीं. जनरल बिपिन रावत के पिता लक्ष्मण सिंह रावत सेना से लेफ्टिनेंट जनरल रहे हैं.

जनरल रावत ने 1978 में सेना की 11वीं गोरखा राइफल की 5वीं बटालियन से अपना करियर शुरू किया था. 

भारतीय वायुसेना का एमआई-17  हेलीकॉप्टर बुधवार को  तमिलनाडु  के नीलगिरि  जिले में कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया,  जिसमें सवार  भारत के  पहले चीफ ऑफ  डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 13 की मौत हो गई.

🙏🙏🙏🙏