तेलंगाना की राजधानी क्या है ? | Telangana Ki Rajdhani | Capital of Telangana

आज हम जानेंगे कि तेलंगाना की राजधानी का नाम क्या है ? और यह भी जानेंगे की तेलंगाना राज्य का गठन कब हुआ था ? और भी बहुत कुछ, आगे पढ़ते रहिए।

तेलंगाना भारत के दक्षिण – मध्य में स्थित एक राज्य है, जिसको आंध्रा प्रदेश से अलग करके बनाया गया है। इस राज्य का गठन 02 जून 2014 को हुआ है।

तेलंगाना की राजधानी क्या है ?


तेलंगाना की राजधानी का नाम हैदराबाद है। हैदराबाद तेलंगाना का सबसे बड़ा शहर भी है।  यह भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है और भारत में छठा सबसे अधिक आबादी वाला शहरी समूह है।  
हैदराबाद को ‘निज़ाम का शहर’ तथा ‘मोतियों का शहर’ भी कहा जाता है।

तेलंगाना ( संक्षेप में )

राजधानी का नाम हैदराबाद
क्षेत्रफल 1,14,840 वर्ग किलोमीटर
जनसँख्या 3,51,93,978
निर्माण तिथि / गठन 02 जून 2014
मुख्यमंत्री कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव 
पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, कर्णाटक, छत्तीसगढ़
राज्य की भाषा तेलुगू और उर्दू
जिलों की संख्या 31

तेलंगाना के पड़ोसी राज्य कौन – कौन से है ?

तेलंगाना राज्य के उत्तर में महाराष्ट्र, उत्तर – पूर्व में छत्तीसगढ़ और ओडिशा तथा पश्चिम में कर्नाटक राज्य स्थित है।

तेलंगाना में घूमने के लिए प्रसिद्ध स्थानों के नाम

तेलंगाना में घूमने फिरने के लिए बहुत से प्रसिद्ध स्थानें है। उन में से कुछ जगहों के नाम निम्नलिखित है –

  • Charminar
  • Golconda Fort
  • Ramoji film City
  • Hussain Sagar Lake
  • Birla Mandir
  • Jala vihar
  • Lumbini Park
  • Birla Planetarium
  • Nehru Zoo Park
  • Salar Jung Museum
  • Snow World
  • Chilkur Balaji Temple

इसके अलावा बहुत से और भी प्रसिद्द स्थान है घूमने के लिए।

तेलंगाना से जुड़े कुछ प्रश्न

  1. तेलंगाना की राजधानी क्या है ?

    तेलंगाना के राजधानी का नाम हैदराबाद है।

  2. भारत में 29 वां राज्य कौन सा बना है?

    भारत में 29वा राज्य तेलंगाना 2 जून 2014 को बना।

  3. तेलंगाना का क्षेत्रफल कितना है ?

    तेलंगाना का क्षेत्रफल 1,14,840 वर्ग किलोमीटर है।

  4. किस राज्य से अलग होकर तेलंगाना का गठन हुआ ?

    आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना का गठन हुआ।

Leave a Comment