स्टैचू ऑफ यूनिटी किस नदी के किनारे है? | Statue Of Unity Details in Hindi

सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत का लौह पुरुष (Iron Man Of India) कहा जाता है। भारत देश ने उनके सम्मान में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया है। उस प्रतिमा को “Statue Of Unity” के नाम से हम सब जानते है।

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के जुड़े कई सरे सवाल हम सबके मन है, जैसे कि सरदार पटेल की मूर्ति का खर्च कितना है? स्टेचू ऑफ़ यूनिटी किस नदी के किनारे बनाया गया है? उसको कब और किस कंपनी के द्वारा बनाया गया है? मूर्ति की डिज़ाइन किसने की थी? इत्यादि के बारे में।

भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में समर्पित एक स्मारक है।

आज हम देश के एक कोने से दूसरे कोने में आराम से घूम फिर रहे है, किसी दूसरे राज्य में काम कर रहे है या फिर किसी भी काम के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में हमारा आना – जाना हो रहा है। यह सब संभव हो पाया है सिर्फ और सिर्फ सरदार वल्लभ भाई पटेल के वजह से।

हम अभी जिस भारत को देख रहे है, वह पहले ऐसा बिलकुल नहीं था। यह कई रियासतों में बटा हुआ था। हर रियासत का राजा और कानून अलग- अलग हुआ करता था।

मतलब भारत देश के अंदर कई सारे छोटे – छोटे देश बने हुए थे। इन सभी छोटे रियासतों को एक साथ में लाकर जोड़ने का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने ही किया।

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी ( Statue of Unity ) – एक झलक

प्रतिमा Statue of Unity (एकता की मूर्ति)
निर्माण आरंभअक्टूबर 31, 2013 ( 138वें जन्मदिवस के अवसर पर मूर्ति के निर्माण का शिलान्यास हुआ )
निर्माण कार्य समाप्त मध्य अक्टूबर 2018 ( वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर उद्घाटन किया गया )
परियोजना की कुल लागत ₹2,989 करोड़ (US$436.39 मिलियन)
निर्माण स्थल 
साधू बेट, सरदार सरोवर बांध के निकट, गरुड़ेश्वर बांध, नर्मदा जिला, गुजरात, भारत

स्टैचू ऑफ यूनिटी किस नदी के किनारे है?

स्टेचू ऑफ यूनिटी सरदार सरोवर बांध से 3.2 किमी की दूरी पर साधू बेट नामक एक टापू पर है जो कि नर्मदा नदी पर है।

FAQs

  1. सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति की शुरुआत किसने की थी और कब की थी?

    सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति की शुरुआत उस समय के गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के 138वें जन्मदिवस के अवसर पर जो की अक्टूबर 31, 2013 को की थी।

  2. स्टैचू ऑफ यूनिटी के मूर्तिकार कौन है?

    स्टैचू ऑफ यूनिटी के मूर्तिकार राम सुतार जी

    स्टैचू ऑफ यूनिटी के मूर्तिकार राम सुतार जी है।

  3. स्टैचू ऑफ यूनिटी किस जिले में है?

    स्टैचू ऑफ यूनिटी नर्मदा जिला में है।

  4. सरदार पटेल की मूर्ति बनाने वाली कंपनी का नाम क्या है?

    भारतीय विनिर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने सबसे कम ₹2,989 करोड़ की बोली लगाकर आकृति, निर्माण तथा रखरखाव की जिम्मेदारी ली थी।

  5. स्टैचू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है?

     आधार सहित स्टैचू ऑफ यूनिटी की कुल ऊँचाई 240 मीटर है जिसमे 58 मीटर का आधार तथा 182 मीटर की मूर्ति है।

  6. सरदार पटेल की मूर्ति को बनाने का खर्च कितना था ?

    सरदार पटेल की मूर्ति को बनाने का खर्च 2,989 करोड़  ( लगभग 3000 करोड़ रुपया) था।

  7. स्टेचू ऑफ यूनिटी किस राज्य में स्थित है?

    स्टेचू ऑफ यूनिटी भारत के गुजरात राज्य में स्थित है।

Leave a Comment