[STEP BY STEP] Singular Noun से Plural Noun बनाने के नियम

Table of Contents

Singular Noun to Plural Noun बनाने के नियम क्या – क्या है? आज आप सिखाने वालें हो . मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे एक वचन (Singular Noun) को बहुवचन (Plural Noun) में बदल सकते हो. सारे नियम मैं आपको बताने वाला हूँ जिससे आपका सारा डाउट क्लियर हो जायेगा.

लेकिन नियम जानने से पहले हम यह जानेंगे की वचन (Number) किसे कहते है? इसके कितने प्रकार होते है? फिर जाकर हम एक वचन से बहुवचन बनाने के नियमो को एक – एक कर सीखेंगे.

वचन (Number) किसे कहते है?

व्याकरण में, वचन एक संज्ञा (Noun) या सर्वनाम (Pronoun) की गिनती को दर्शाती है.

साधारण भाषा में , संज्ञा का वह रूप जिससे किसी संज्ञा या सर्वनाम की संख्या का पता चलता है उसे वचन कहते है. जैसे की :- i) लड़का – लड़के और ii) किताब – किताबें इत्यादि.

जैसा की आप ऊपर दिए हुए उदहारण को देख सकते की दोनों ही उदहारण में “संख्या” कितनी है, यह मालूम पड़ रहा है. जैसे कि पहला उदहारण में लड़का दिया हुआ है जो की एक वचन है और लड़के उसका बहुवचन है. ठीक उसी प्रकार किताब एक वचन है और किताबे उसका बहुवचन है.

वचन के प्रकार

अपने जाना की वचन यानि की Number किसे कहते है और अब आप जानेंगे की नंबर कितने प्रकार के होते है. वचन या नंबर दो प्रकार के होते है.

  • Singular Number – एक वचन
  • Plural Number – बहुवचन

एक वचन (Singular Number) किसे कहते है?

एक वचन में संज्ञा या सर्वनाम की संख्या सिर्फ एक ही होता है उसे ही Singular Number कहते है. जैसे कि किताब, कलम, लैपटॉप इत्यादि.

बहुवचन (Plural Number) किसे कहते है?

जिस संज्ञा में संज्ञा या सर्वनाम की संख्या एक से ज्यादा या उससे अधिक होती है उसे ही Plural Number कहते है. जैसे कि किताबें, कलमें, लड़के इत्यादि.

यह भी पढ़ें – B.Com कोर्स क्या है और कैसे चुने?

एक वचन से बहुवचन (Singular Noun to Plural Noun) बनाने के नियम

सबसे पहले आपको बता दूँ की Singular Noun से Plural Noun बनाने के कई सारे नियम है, जिसे आप नीचें एक – एक कर देखेंगे.


Rule No.01 – साधारणतः कुछ Singular Noun के अंत में “S” जोड़कर उसे Plural Noun बनाया जाता है.

कभी कभी सिंगुलर नाउन को प्लुरल नाउन में बदलने के लिए सिंगुलर नाउन के अंत में S जोड़ देते जिससे वह एक वचन से बहुवचन में परिवर्तित हो जाता है. जैसे कि

Singular NounPlural Noun
BoyBoys
Pen Pens
PencilPencils
BookBooks

Rule No.02 – जिस Singular Noun के अंत में “S”, “SH” ,”CH” ,”X” और “Z” हो तो उनके लास्ट में “ES” लगाकर Plural बनाते है.

कुछ कुछ सिंगुलर नंबर्स के अंत में “S”, “SH” ,”CH” ,”X” और “Z” होता है तो उनके अंत में “ES” जोड़कर उन्हें प्लूरल नंबर में परिवर्तित कर देते है. जैसे कि –

Singular NounPlural Noun
Box Boxes
BusBuses
BranchBranches
FezFezes
FoxFoxes

याद रखें : जैसा की आपको पता है कि किसी भी सिंगुलर नाउन के अंत “CH” होता है तो उसमे “ES” जोड़कर प्लूरल बनाते है. लेकिन जब CH का उचारण K जैसा होगा तब सिर्फ उस सिंगुलर नाउन के अंत में “S” जोड़कर उसे प्लूरल बनाते है. जैसे Stomach का प्लूरल Stomachs होगा.

Singular NounPlural Noun
StomachStomachs
MonarchMonarchs

Rule No.03 – जब किसी Singular Nouns के अंत में “Y” होता है और Y के पहले Consonant हो तो “Y” के जगह पर “I” लिखेंगे है और उसके अंत में ES लगाकर Plural बनाते है.

Singular NounPlural Noun
Lady Ladies
BabyBabies
Storystories
ArmyArmies
HobbyHobbies

Rule No.04 – जब किसी Singular Nouns के अंत में “Y” होता है और Y के पहले Vowel हो तो अंत में सिर्फ “S” लगेगा और वह Plural हो जायेगा.

Singular NounPlural Noun
DayDays
DonkeyDonkeys
Toytoys
PlayPlays
JoyJoys

Rule No.05 – जब किसी Singular Nouns के अंत में “F” और “FE” हो तो “F” और “FE” की जगह पर “V” को लिखेंगे और अंत में ES लगाकर Plural बनाते है.

Singular NounPlural Noun
WifeWives
ThiefThieves
KnifeKnives
WolfWolves
LeafLeaves

Rule No.06 – जब किसी Singular Noun के अंत में “O” होता है और O से पहले कोई Consonant है, तब उस Singular Noun के अंत में “ES” जोड़कर “Plural Noun ” बना देते है.

Singular Noun Plural Noun
HeroHeroes
ZeroZeroes
PotatoPotatoes
MangoMangoes

Rule No.07 – जब किसी Singular Noun के अंत में “O” होता है और O से पहले कोई Vowel है, तब उस Singular Noun के अंत में “S” जोड़कर “Plural Noun ” बना देते है.

Singular NounPlural noun
CuckooCuckoos
BambooBamboos
Studiostudios

याद रखें : कभी कभी किसी सिंगुलर नाउन के अंत में O है और O के पहले Consonant भी है फिर भी उस सिंगुलर नाउन के अंत में “S” जोड़कर प्लूरल बनता है. जैसे की Photo- Photos, Piano – Pianos इत्यादि.


Rule No.08 – किसी – किसी Singular Noun के अंत में “EN”, “REN” और “NE” जोड़कर उसे Plural Noun में बदल देते है.

Singular NounPlural Noun
OxOxen
CowKine/ Cows
ChildChildren

Rule No.09 – जब किसी सिंगुलर नाउन के अंत में “Ful” रहे तो उसमें “S” जोड़ कर उसे प्लूरल बना देते हैं.

Singular NounPlural Noun
HandfulHandfuls
MouthfulMouthfuls
SpoonfulSpoonfuls
ArmfulArmfuls
CupfulCupfuls

Rule No.10 – किसी किसी सिंगुलर नाउन का कोई प्लूरल नाउन नहीं होता और जो सिंगुलर होता है वही उसका प्लूरल होता है. जैसे कि

Singular NounPlural Noun
FurnitureFurniture
IssueIssue
BreadBread

Rule No.11 – कुछ कुछ नाउन सिंगुलर की तरह दिखाते है लेकिन वह असल में Plural होते है.

जैसे कि Government, Peasantry, People, Cattle इत्यादि.


Rule No.12 – उसी प्रकार कुछ कुछ नाउन प्लूरल की तरह लगते है लेकिन वह असल में सिंगुलर होते है.

जैसे की Physics, Politics, Ethics, News इत्यादि.


Rule No.13 – कुछ कुछ नाउन के सिंगुलर और प्लूरल SAME होते है.

जैसे कि DEER, SHEEP, CORPS, CANON इत्यादि.


Rule No.14 – सर्वनाम को सिंगुलर से प्लूरल बनाने के लिए कई विशेष नियम है. जैसे की

Singular NounPlural Noun
IWe
MyOur
MineOurs
MeUs
YouYou
He/SheThey
Him/HerThem
YourYour
ThisThese
ThatThose
ItThey
His/HerTheir

जैसा की आपको मैंने लगभग सारे नियम बता दिए है जिस से आप आसानी से Singular से Plural बना सकते है.

इस जानकरी के माध्यम से आप अपनी English Grammar के ज्ञान को बढ़ा सकते हो और साथ ही साथ किसी दुसरे को समझा सकते है.

इस ज्ञान को आप अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरुर शेयर करें .

FAQs

Singular से Plural बनाने के नियम क्या – क्या है?

1. साधारणतः कुछ Singular Noun के अंत में “S” जोड़कर उसे Plural Noun बनाया जाता है।
2. जिस Singular Noun के अंत में “S”, “SH” ,”CH” ,”X” और “Z” हो तो उनके लास्ट में “ES” लगाकर Plural बनाते है।
3. जब किसी Singular Nouns के अंत में “Y” होता है और Y के पहले Consonant हो तो “Y” के जगह पर “I” लिखेंगे है और उसके अंत में ES लगाकर Plural बनाते है।

My का plural क्या होता है ?

My का Plural Our होता है।

DEER, SHEEP, CORPS और CANON का Plural Noun क्या होगा ?

DEER, SHEEP, CORPS, और CANON का Plural होता है ,
DEER – DEER
SHEEP – SHEEP
CORPS – CORPS
CANON – CANON

Leave a Comment