यदि आप दसवीं या फिर बारवी के बाद नौकरी करना चाहते है तो आपको बता दें पॉलिटेक्निक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह एक डिप्लोमा कोर्स Diploma Course होता है, जिसे आप दसवीं या बारवी पास करने के बाद कर सकते हैं।
पॉलिटेक्निक कैसे करें? यह कितने साल का होता है? इसके क्या फायदे हैं? एडमिशन कैसे लेना है? आदि इस पोस्ट में जानेंगे।
आपको पॉलिटेक्निक की पढाई करनी हैं , बहुत ही अच्छा निर्णय लिया हैं अपने। आज के इस समय में कोई कोर्स करना बहुत ही आवश्यक हैं। यदि आपका आज का किया हुआ कोर्स, कल आपके भविष्य को मजबूत और स्वतंत्र बनाएगा।
पॉलीटेक्निक क्या है?
पॉलिटेक्निक एक लोकप्रिय डिप्लोमा कोर्स है। इसको करने के लिए आपको 10वीं है या 12वीं पास करना पड़ता है। यह एक टेक्निकल पढ़ाई है। इस कोर्स में स्किल डेवलपमेंट यानी कि कौशल विकास और प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।
इसमें मुख्य तौर पर कौशल विकास और प्रेक्टिकल पर ज्यादा फोकस किया जाता है। पॉलीटेक्निक कोर्स में आपको किताबी नॉलेज बहुत कम दिया जाएगा और इसका मैन फोकस प्रेक्टिकल नॉलेज पर होता है।
पॉलिटेक्निक कैसे करें ?
![Polytechnic Course Kaise Kare | Polytechnic in Hindi [2023] 2 Polytechnic kaise kare](https://i0.wp.com/ekprishtha.com/wp-content/uploads/2020/05/Polytechnic-kaise-kare.png?resize=900%2C473)
पॉलीटेक्निक कोर्स की अवधि
यदि आपको इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करनी है तो इसकी पढ़ाई 3 साल की होती है और अन्य कोर्स है जिनकी अवधि 2 साल की होती है।
पॉलीटेक्निक करने के लिए योग्यता
- 10वी / 12वी पास
- कम से कम 50 प्रतिशत अंक
- इन विषयों का होना जरूरी हैं – अंग्रेजी, गणित और साइंस.
पॉलीटेक्निक के लिए दाखिला कैसे ले?
पॉलीटेक्निक करने के लिए आप सरकारी या फिर प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनको सरकारी कॉलेजों में ही एडमिशन लेने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि वहाँ पर खर्चे कम लगते हैं।
लेकिन सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए आपको अछे रैंक के साथ पास होना पड़ेगा ,तभी आपको सरकारी में एडमिशन मिल पाएगी।
यह भी पढ़े – BDO ऑफिसर कैसे बने ?
Admission का Process क्या हैं ?
पॉलीटेक्निक का एग्जाम पूरे देश भर में लिया जाता है। अलग अलग राज्यो का अपना अलग अलग एडमिशन लेने का तरीका है। कही पर Entrance Based Exam होते हैं तो कही पर मेरिट बेस्ड.
1. सबसे पहले आपको ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करना होता है। जहाँ पर पूछे गए सभी जानकारियों को सही सही भरे। उसके बाद फॉर्म को सबमिट करें।
2.ऑनलाइन फॉर्म भरने बाद आपको एक एडमिट कार्ड मिलेगा, जिसे आप को परीक्षा के समय साथ ले जाना होगा।
3. तीसरा चरण यह है कि जिस दिन आपका एग्जाम है उस दिन एडमिट ले कर जाए और अच्छे से परीक्षा दे।
4.परीक्षा होने के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा,अपना रिजल्ट चेक करें।
5. आखिर में आपको जिस कॉलेज में एडमिशन लेना है वहाँ पर आपका कॉउंसिल होगा और फिर एडमिशन हो जाएगा।
जरूर दस्तावेज
- दसवीं / बारहवीं का मार्क शीट / SSLC Certificate ( यह SSLC क्या होता है ? )
- दसवीं / बारहवीं पास का सर्टिफिकेट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट (T.C)
- विद्यालय त्यागपत्र (School Leaving Certificate )
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- करैक्टर सर्टिफिकेट
- एडमिट कार्ड
पॉलीटेक्निक में कौन सा कोर्स करें ?
पॉलीटेक्निक के कुछ ऐसे प्रमुख कोर्स है जिनका अभी मार्केट में बहुत डिमांड है। बड़ी बड़ी MNC अपने यहाँ पॉलीटेक्निक के छात्रों को अच्छी जॉब दे रही है। इससे आपको पता चल ही गया कि इस फील्ड में अच्छा मौका है अपना करियर बनाने का।
कुछ प्रचलित पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कोर्स है जिसे आप चुन सकते हैं –
1. Electronics Engineering
2. Communication Engineering
3. Interior design
4. Commercial Arts
5. Mechanical Engineering
6. Automobile Engineering
7. Textile Technology
8. Chemical Technology
9. Computer Science
10. Garment Fabrication Technology
11. Information Technology Enabled Services & Management
12. Instrumentation & Control
13. Mechanical Engineering(Maintenance Engineering)
14. Medical Laboratory Technology
15. Architectural Assistantship
16. Art For Drawing Teacher
17. Cosmetology & Health
18.Chemical Engineering
19. Civil Engineering
यह जानकारी आपके लिए अच्छा साबित हुआ होगा। यदि आपको पॉलीटेक्निक (Polytechnic Course Details in Hindi) के बारे मे जानकारी अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Polytechnic से जुड़े कुछ सवाल :-
Polytechnic क्या है ?
Polytechnic एक डिप्लोमा कोर्स हैं। इस कोर्स में स्किल डेवलपमेंट यानी कि कौशल विकास और प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।
Polytechnic करने के लिए क्या करें ?
आप यदि पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं उसके लिए आपको बस कक्षा 10 वी या 12वी पास होनी पड़ेगी।
पॉलिटेक्निक का कोर्स कितने साल का होता है?
यदि आप इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स करने वाले हैं तब 3 साल और अन्य क्षेत्र में 2 साल तक पढ़ाई करनी होगी।
पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए कितने प्रतिशत अंक / मार्क्स चाहिए ?
पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए आपका कम से कम 50% अंक जरूर होना चाहिए और उसके साथ इन विषयों का होना अनिवार्य है – अंग्रेजी, गणित और साइंस।