मोबाइल से PDF Kaise Banate Hain? आपका भी यही सवाल है तो आप सही जगह आए है। इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि किसी फोटो और डॉक्यूमेंट को Pdf फाइल में कैसे बदल सकते है ?
फाइल को पीडीऍफ़ में बदलने के लिए आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन की जरुरत होगी या फिर आप किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से, किसी भी फोटो और फाइल को PDF में आसानी से बदल सकते है।
आज के समय में सारे काम ऑनलाइन शिफ्ट हो रहे है। कोरोना के समय में सभी बिज़नेस, संस्था, स्कूल और कॉलेज ये सभी अपना काम ऑनलाइन कर रहे थे। लोगो ने वर्क फ्रॉम होम को अपनाया, वही बच्चों ने भी घर से अपनी आगे की पढाई पूरी की।
ऑफिस हो या पढाई हो PDF का यूज़ सभी जगह हो रहा है। स्टूडेंट्स अपना एग्जाम ऑनलाइन दे रहे है और उनको अपना Answersheet को पीडीएफ में कन्वर्ट करके सबमिट करना होता है वही ऑफिस में काम कर है लोगो को अपने Worksheet, Project और किसी भी तरह के जरुरी फाइल्स को पीडीएफ में बदलकर शेयर करना पड़ता है।
इसलिए आज मैं आपको पीडीएफ के बारे थोड़ी बहुत जानकरी दूंगा और यह बताऊंगा की कैसे आप कंप्यूटर या मोबाइल से पीडीएफ बना सकते है।
तो शुरू करते है कि पीडीएफ क्या होता है ? पहले सवाल से।
PDF क्या है ?
PDF का पूरा नाम Portable Document Format है। जिसे हम संक्षेप में “PDF” के नाम से जानते है। PDF को 1992 में Adobe Inc. ने बनाया था।
PDF की जड़ें “The Camelot Project” में हैं, जिसकी शुरुआत 1991 में Adobe के सह-संस्थापक जॉन वार्नॉक (John Warnock) ने की थी। जिसे 1993 में फ्री टू यूज़ कर दिया गया। उसके बाद से PDF को ISO (International Organisation for Standardisation) मेंटेन करती है।
PDF क्यों इतना प्रसिद्ध क्यों है?
पीडीएफ अपनी कई खूबी के कारण प्रसिद्ध हो गया है। सोचिए जब इस प्रकार का फाइल नहीं था, तब हमे किसी फोटो, टेक्स्ट, बटन और लिंक को एक साथ ऑनलाइन भेजने में कई प्रकार के दिक्कत होती थी। लेकिन PDF की मदद से हम सभी चीजों को एक साथ भेज सकते है।
PDF बनाने के लिए Apps और Websites
पीडीएफ बनाने से पहले मैं आपको कुछ Apps और Websites के नाम बताता हूँ जिसके मदद से आप आसानी Mobile से Pdf बना सकते है। इसके बाद मैं आपको बताऊंगा कि PDF Kaise Banate Hain.
PDF बनाने के लिए Apps
- Adobe Scan
- WPS Office
- Document Scanner
- Xodo PDF Reader & Editor
- Foxit PDF Editor
- Smallpdf – PDF Scanner & Editor
- iLovePDF – PDF Scanner & Editor
- Kaagaz Pdf Scanner & Editor
- TapScanner
- PDF Reader Pro
PDF बनाने के लिए Websites
- Adobe Online Pdf
- Smallpdf [dot] com
- Freepdfconvert [dot] com
- Online2pdf [dot] com
- Sodapdf [dot] com
- ilovepdf [dot] com
- Docfly [dot] com
- Pdf [dot] online by XODO
- pdfcandy [dot] com
- pdf2go [dot] com
PDF Kaise Banate Hain | मोबाइल से PDF कैसे बनाए?
किसी भी फोटो का या टेक्स्ट का पीडीएफ बनाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। आप अपने सुविधा के अनुसार कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। आज मैं यहाँ पर Document Scanner एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने स्मार्टफोन से पीडीएफ बना सकते है।
NOTE : सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण बात मैं यहाँ पर कोई भी websites और applications का प्रमोशन नहीं कर रहा हूँ। आप अपने हिसाब से कोई भी वेबसाइट या एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते है। यह आप पर निर्भर करता हैं।
- सबसे पहले गूगल प्लेस्टोरे से Document Scanner एप्लीकेशन को install करें,
- Document Scanner को Open करेंगे, तो 📷|🖼 का Icon दिखेगा,
- फोटो खींचने के लिए कैमरा पर और गैलरी से फोटो सेलेक्ट करने के लिए इमेज आइकॉन पर क्लिक करे,
- अब आप गैलरी से उस फोटो को सेलेक्ट करेंगे जिसे PDF में कन्वर्ट करना है,
- फोटो खुलने के बाद वहां पर आप कुछ एडिटिंग करना चाहते है तो कर सकते जैसे की Crop, Color, rotate, Signature, Eraser tool इत्यादि,
- अब जो आपको फोटो में एडिटिंग करना है तो कर लीजिए और ✅ पर क्लिक कर Next option चलें जाए
- अगले पेज में भी कुछ और options दिए गए है, यदि आपको उन्हें यूज़ करना है तो करे, नहीं तो SAVE पर क्लिक करे,
- अंत में आप को एक मैसेज लिखा हुआ दिखेगा की Saved Successfully
- आपका PDF बनकर तैयार हो गया, अब आपको जहाँ भेजना है भेज सकते है।
निष्कर्ष
अपने इस पोस्ट में सीखा की कैसे मोबाइल से पीडीएफ बना सकते है। इसके अलावा मैंने आपको PDF क्या होता है? पीडीएफ क्यों जरुरी है? इसे कैसे बनाते है? इन सब के बारे में बताया है।
आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी काम की लगी होगी और आपका समस्या का हल मिल गया होगा। इस तरह के useful जानकारी के लिए आप Ekprishtha को बुकमार्क कर ले या फिर कोई भी सवाल गूगल में पूछने के बाद अंत में Ekprishtha को जरूर जोड़े। जैसे की PDF कैसे बनाते है Ekprishtha .
FAQs
-
PDF का Full Form क्या है?
PDF का Full Form होता है Portable Document Format
-
PDF को किसने बनाया है?
PDF को 1992 में Adobe Inc. ने बनाया था।
-
PDF बनाने के लिए बेस्ट Apps कौन से है?
Adobe Scan
WPS Office
Document Scanner
Xodo PDF Reader & Editor
Foxit PDF Editor
Smallpdf – PDF Scanner & Editor