पाकिस्तान की राजधानी का नाम क्या है? | Capital of Pakistan in Hindi

आज मैं आपको पाकिस्तान की राजधानी का नाम बताऊंगा। इससे पहले मैं आपको Pakistan Ki Rajdhani का नाम बताऊ, उससे पहले हम पाकिस्तान देश कहाँ है, इसकी राजधानी, जनसंख्याँ और प्रमुख शहरों के नाम के बारें में जानेगें।

आपको पता ही होगा की पाकिस्तान का इतिहास क्या है. फिर भी मैं आपको एक बार बताऊंगा जरूर। सन 1947 से पहले इस नाम का कोई देश इस दुनिया था ही नहीं। जब भारत का विभाजन 1947 में हुआ था तब पाकिस्तान नाम का देश को अस्तित्व मिला।

pakistan ki rajdhani

पाकिस्तान की राजधानी का नाम क्या है ?

सन 1947 से लेकर 1958 तक पाकिस्तान की राजधानी कराची था लेकिन बढाती आबादी और अर्थवस्था को देखते हुए इसे बदलकर अस्थाई राजधानी रावलपिंडी कर दिया गया। सन 1968 में अस्थाई राजधानी रावलपिंडी से इस्मालाबाद बाद कर दिया गया और उसके बाद इस्लामाबाद को हमेशा के लिए राजधानी घोषित कर दिया गया।

पाकिस्तान की 15 प्रमुख शहरों के नाम

largest cities of pakistan

पाकिस्तान की जनसंख्याँ ( Population) कितनी है ?

पाकिस्तान की वर्तमान जनसंख्या 221,096,300 है, जो संयुक्त राष्ट्र के नवीनतम आंकड़ों के वर्ल्डोमीटर विस्तार पर आधारित है। पाकिस्तान जनसंख्या के आधार पर देशों (और निर्भरता) की सूची में 5 वें स्थान पर है।

इस देश की जनसंख्या कुल विश्व जनसंख्या के 2.83% के बराबर है। पाकिस्तान में जनसंख्या घनत्व 287 प्रति किलोमीटर 2742 लोग प्रति मील 2) है।

जनसंख्या का 35.1% शहरी है (2020 में 77,437,729 लोग) पाकिस्तान में औसत आयु 22.8 वर्ष है।

FAQs

पाकिस्तान कहाँ स्थित है ?

पाकिस्तान साउथ ईस्ट एशिया में स्थित है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कौन है ?

पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान है.

2023 में पाकिस्तान की जनसंख्यां कितनी है?

पाकिस्तान की वर्तमान जनसंख्या 221,096,300 है.

पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?

पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कराची है.

पाकिस्तान की मुद्रा क्या है ?

पाकिस्तान की मुद्रा पाकिस्तानी रुपया है जिसे स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान नियंत्रण और संचालन करता है.

Leave a Comment