अगर आप को किसी एक बैंक अकाउंट से किसी दुसरे अकाउंट में या किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे ट्रान्सफर करना है, तब बैंक आपको 3 अलग अलग तरीके देता है जैसे कि NEFT, IMPS या फिर RTGS.
इन सभी पैसे भेजने के तरीको को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट का होना अनिवार्य है। बैंक में खाता खोलवाने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है। इस पोस्ट में आपको बैंक अकाउंट खोलवाने के सभी जरुरी स्टेप्स के बारे में जानकारी दी गयी है।
लेकिन आज मैं आपको सिर्फ NEFT के बारे में बताने वाला हूँ की NEFT क्या होता है ? इसका पूरा नाम क्या है ? यह काम कैसे करता है? इत्यादि – इत्यादि।
NEFT का Full Form क्या है ? | Full form of NEFT
NEFT का पूरा नाम है – National Electronic Funds transfer.
NEFT क्या होता है ?
जैसे की आपको पता है की NEFT का पूरा नाम नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रान्सफर। NEFT देश के बैंको द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन सेवा है जिस से कोई व्यक्ति, संस्था या कंपनिया किसी एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक में आसानी से ऑनलाइन फंड्स या पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।
इसके लिए आपके बैंक अकांउट में यह सेवा या फैसिलिटी पहले से ही Enable होनी चाहिए. लेकिन शायद ही अभी कोई बैंक होगा जो की NEFT की सेवा अपने कस्टमर को देता न हो।
यह भी पढ़े - PPF अकाउंट क्या होता है और क्यों आपको भी इसमे निवेश करना चाहिए ?
NEFT कैसे काम करता है ?
अगर आप NEFT का यूज़ करते है तो आपको मालूम होगा की नेफ्ट के द्वारा किए गए सारे लेन – देन को एक बैच में प्रोसेस किए जाते है। मतलब सर्वर पर कोई लोड न पड़े इसलिए कई सारे NEFTs को ग्रुप में प्रोसेस किये जाते है।
NEFT की Timing : पहले आप neft का यूज़ सोमबार से शुक्रवार (8:00 AM से 6:30 PM) तक ही कर पाते थे। लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी के कारण इसे 24*7 कर दिया गया।
NEFT से पैसे कैसे भेजते है ?
NEFT करने के लिए आपके पास तीन (03) ऑप्शन मौजूद है –
- Internet Banking
- Mobile Banking
- By Branch
Internet / Mobile Banking के द्वारा NEFT कैसे करे ?
- सबसे पहले अपने बैंक के ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करे (यूजर id और पासवर्ड के साथ ) या फिर मोबाइल बैंकिंग के लिए बैंक के ऑफिसियल एप को खोले,
- फिर NEFT Fund Transfer ऑप्शन पर जाए और उसे open करे ,
- अब जिसको पैसे भेजना चाहते है उसका नाम , बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड और ब्रांच का नाम डाले,
- फिर Add Beneficiary पर क्लिक करे
- OTP वेरीफाई होने के बाद Beneficiary सफलतापूर्वक Add हो जायेगा
- अब आप आसानी से कितना भी पैसा भेज सकते है.
Branch के द्वारा NEFT कैसे करे ?
ब्रांच के द्वारा neft करने का तरीका बहुत ही आसान है. चलिए जानते है –
- सबसे पहले आपके बैंक से neft फॉर्म लेना होगा और उसे भरना होगा,
- फॉर्म में Beneficiary का नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड और ब्रांच का नाम भरना होगा,
- फिर आप जिस अकाउंट से neft करना चाहते है उसका अकाउंट नंबर डाले और चेक पर स्टाम्प के साथ हस्ताक्षर करे
- फॉर्म में चेक नंबर जरुर डाले और PAY के स्थान (Yourself Neft A/c) लिखाकर ब्रांच में जमा करा दे और Acknowledgement स्लिप जरुर ले.
- कुछ समय बाद आप के अकाउंट से पैसे कट कर दुसरे के अकाउंट में ट्रान्सफर हो जायेगा.
इस तरह से आप घर बैठे या फिर बैंक के ब्रांच में जाकर neft कर सकते है।
आशा करता हूँ की आप को neft का फुल फॉर्म क्या होता है और neft से पैसे कैसे भेजते है ? यह जानकर अच्छा लगा होगा और आपको NEFT से जुडी कुछ जानकारी बढ़ी होगी।
NEFT से जुड़े कुछ FAQs
-
NEFT ka Full Form क्या है ?
National Electronic Funds transfer
-
NEFT का यूज़ कौन कर सकता है ?
NEFT का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है बस उसका neft ऑप्शन बैंक के द्वारा enable हो.
-
NEFT में FUND ट्रान्सफर LIMIT कितनी है ?
इसमे कोई मिनिमम और मैक्सिमम लिमिट नही है. लेकिन जब आप Cash के द्वारा neft करते है तब पचास हजार की लिमिट है.