आज कल हम लोग अंग्रेजी कैलेंडर का यूज़ करते है और प्राय सभी के घर में इंग्लिश कैलेंडर देखने को मिलते है. लेकिन घर में कोई पूजा पाठ करवाना हो या अन्य कोई काम करवाना हो, तब हमे हिन्दू कैलेंडर की आवश्यकता होती है.
यहाँ तक की हम में से बहुत लोगो को अंग्रेजी के महीने के नाम अच्छे से याद है लेकिन जब हिंदी में पूछा जाता है तब हमे महीनों के नाम हिंदी (months name in Hindi) में पता नही होता है.
इसी जानकारी को आप तक शेयर कर रहा हूँ जिससे आप महीनों के नाम अब हिंदी में जान जायेंगे.
हिन्दू कैलेंडर या पंचांग के अनुसार हिंदी के एक वर्ष में 12 महीने होते है. हिंदी के महीनों को चान्द्र मास कहते है. हर चान्द्र मास ( हर महीने में ) में दो पक्ष होते है – (1) कृष्ण पक्ष और (2) शुक्ल पक्ष.
महीने के दो पक्ष (वे है – कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष ) होते है और एक पक्ष में 15 तिथियाँ होती है. कृष्ण पक्ष में प्रतिपदा (1) से अमावस्या (30) तक होती है और शुक्ल पक्ष में प्रतिपदा (1) से पूर्णिमा (15) तक होती है है.
आपको यह मालूम हो गया है की हिन्दू कैलेंडर के हर माह में दो पक्ष होते है और हर एक पक्ष में 15 तिथियाँ होती है और एक दिन को तिथि कहा जाता है. अब हिंदी के तिथियों के जानेंगे .
हिंदी में तिथियों के नाम इस प्रकार है – प्रतिपदा, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या / पूर्णिमा.
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हिंदी महीनो के नाम ( Name of the months according to Hindu Calendar)
- चैत्र मास (मार्च – अप्रैल)
- वैशाख मास (अप्रैल – मई )
- ज्येष्ठ मास (मई – जून )
- आषाढ़ मास (जून – जुलाई)
- श्रावन मास / सावन (जुलाई – अगस्त)
- भाद्रपद मास / भादो (अगस्त – सितम्बर)
- आश्विन मास / कुवार या क्वार (सितम्बर- अक्टूबर )
- कार्तिक मास (अक्टूबर – नवम्बर )
- मार्गशीर्ष मास / अगहन (नवम्बर – दिसम्बर )
- पौष मास (दिसम्बर – जनवरी)
- माघ मास (जनवरी – फरवरी )
- फाल्गुन मास / फागुन (फरवरी – मार्च )

अंग्रेजी महीनों के नाम | January to December in Hindi
- जनवरी – January (इस महीने मे 31 दिन होते है)
- फरवरी – February (इस महीने मे 28 या 29 दिन होते है)
- मार्च – March (इस महीने मे 31 दिन होते है)
- अप्रैल – April (इस महीने मे 30 दिन होते है)
- मई – May (इस महीने मे 31 दिन होते है)
- जून – June (इस महीने मे 30 दिन होते है)
- जुलाई – July (इस महीने मे 31 दिन होते है)
- अगस्त – August (इस महीने मे 31 दिन होते है)
- सितम्बर – September (इस महीने मे 30 दिन होते है)
- अक्तूबर – October (इस महीने मे 31 दिन होते है)
- नवम्बर – November (इस महीने मे 30 दिन होते है)
- दिसम्बर – December (इस महीने मे 31 दिन होते है)
इस पोस्ट में अपने जाना की हिन्दू / हिंदी कैलेंडर में कितने महीने होते है और उन महीनों के नाम भी जाना है. इसके अलावा मैंने आप को तिथि और पक्ष के बारें में भी जानकारी दी है. साथ ही साथ मैंने आपको महीने के नाम हिंदी और इंग्लिश, दोनों में ही बताया है.
आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट (months name in hindi) महीनों के नाम हिंदी में अच्छा लगा होगा और आपको कुछ नया सिखाने को मिला होगा. यदि आपको इस पोस्ट से कुछ सिखाने को मिला हो तो दूसरों तक यह जानकारी जरुर शेयर करे.
यह भी पढ़े – Noun In Hindi – परिभाषा और भेद