Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है Ekprishtha की वेबसाइट पर। इस पोस्ट में आप को भगवन श्रीकृष्ण के एक मधुर भजन का लिरिक्स मिलने वाला है। उस भजन का नाम “काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है” है। बहुत से लोग सर्च कर रहे है – Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics in Hindi. इसलिए मैं आपको पूरी लिरिक्स निचे दे रहा हूँ।

Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics in Hindi

ओ गिरिधर, ओ काहना, ओ ग्वाला, नंदलाला,
मेरे मोहन, मेरे काहना, तू आ ना, तरसा ना ।

काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।
तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥

मन मोहन मैं तेरा दीवाना, गाउँ बस अब यही तराना ।
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥

तू मेरा मैं तेरा प्यारे, यह जीवन अब तेरे सहारे ।
तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥

पागल प्रीत की एक ही आशा, दर्दे दिल दर्शन का प्यासा ।
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥

तुझको अपना मान लिया है, यह जीवन तेरे नाम किया है ।
चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥

Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics Jaya Kishori Ji

Credit – AVDHESH 1.1M YOUTUBE CHANNEL

आशा करता हूँ की आपको यह भजन “काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है” का लिरिक्स मिल गया है। यह भजन बहुत सुन्दर और मधुर है जिसे सुनाने के बाद मन में बहुत ही शकुन मिलती है। उम्मीद है की मैं आपके मन पसंद भजन Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai का Lyrics दे पाया हूँ।

Leave a Comment