पहले आप बताइए कि उन्यासी का मतलब 79 या 89 होता है? नही पता , कोई बात नही इसका उत्तर आपको नीछे मिल जाएगा।
हम में से बहुत लोगो को हिंदी में गिनती नही आती है और यह बात सच है और इसमे कोई शर्म की बात नही। और कितने को तो पहाड़ा (Table) भी नहीं आता होगा। जरुरी नहीं है सभी को आता हो जिनको पता है उनको बधाई और जिनको नहीं पता उनके लिए यह पोस्ट है।
यह भी पढ़े – २ से १० तक पहाड़ा और ११ से २० तक पहाड़ा
इस पोस्ट को पढ़ कर आप जल्द ही 1 से लेकर 100 गिनती सिख जाओगे और सिखाने की कोई उम्र नही होती। आप जब चाहे तब कुछ नया सिख सकते है।
साथ ही अगर आप एक पेरेंट्स है और अपने बच्चो को हिंदी में गिनती सही – सही सिखाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, कृप्या कर पूरा पढ़े।
यह पोस्ट हिंदी गिनती (1 to 100 Hindi Counting) बच्चो को ध्यान में रखकर और बच्चो के लिए लिखा गया है।
1 से 100 तक हिंदी गिनती (Number Counting in Hindi)
से लेकर १० तक हिंदी में गिनती
१ 1 एक २ 2 दो ३ 3 तीन ४ 4 चार ५ 5 पांच ६ 6 छः ७ 7 सात ८ 8 आठ ९ 9 नौ १० 10 दस
11 से लेकर 20 तक हिंदी में गिनती
११ 11 ग्यारह १२ 12 बारह १३ 13 तेरह १४ 14 चौदह १५ 15 पन्द्रह १६ 16 सोलह १७ 17 सत्रह १८ 18 अठारह १९ 19 उन्नीस २० 20 बीस
21 से लेकर 30 तक हिंदी में गिनती
२१ 21 इक्कीस २२ 22 बाइस २३ 23 तेइस २४ 24 चौबीस २५ 25 पच्चीस २६ 26 छब्बीस २७ 27 सत्ताइस २८ 28 अठाइस २९ 29 उन्तीस ३० 30 तीस
31 से लेकर 40 तक हिंदी में गिनती
३१ 31 इकतीस ३२ 32 बत्तीस ३३ 33 तैंतीस ३४ 34 चौंतीस ३५ 35 पैंतीस ३६ 36 छत्तीस ३७ 37 सैंतीस ३८ 38 अड़तीस ३९ 39 उनतालीस ४० 40 चालीस
41 से लेकर 50 तक हिंदी में गिनती
४१ 41 इकतालीस ४२ 42 बयालीस ४३ 43 तैंतालीस ४४ 44 चौवालीस ४५ 45 पैंतालीस ४६ 46 छियालीस ४७ 47 सैंतालीस ४८ 48 अड़तालीस ४९ 49 उनचास ५० 50 पचास
51 से लेकर 60 तक हिंदी में गिनती
५१ 51 इक्यावन ५२ 52 बावन ५३ 53 तिरपन ५४ 54 चौवन ५५ 55 पचपन ५६ 56 छप्पन ५७ 57 सत्तावन ५८ 58 अट्ठावन ५९ 59 उनसठ ६० 60 साठ
61 से लेकर 70 तक हिंदी में गिनती
६१ 61 इकसठ ६२ 62 बासठ ६३ 63 तिरसठ ६४ 64 चौंसठ ६५ 65 पैंसठ ६६ 66 छियासठ ६७ 67 सड़सठ ६८ 68 अड़सठ ६९ 69 उनहत्तर ७० 70 सत्तर
71 से लेकर 80 तक हिंदी में गिनती
७१ 71 इकहत्तर ७२ 72 बहत्तर ७३ 73 तिहत्तर ७४ 74 चौहत्तर ७५ 75 पचहत्तर ७६ 76 छिहत्तर ७७ 77 सतहत्तर ७८ 78 अठहत्तर ७९ 79 उन्यासी ८० 80 अस्सी
81 से लेकर 90 तक हिंदी में गिनती
८१ 81 इक्यासी ८२ 82 बयासी ८३ 83 तिरासी ८४ 84 चौरासी ८५ 85 पचासी ८६ 86 छियासी ८७ 87 सत्तासी ८८ 88 अट्ठासी ८९ 89 नवासी ९० 90 नब्बे
91 से लेकर 100 तक हिंदी में गिनती
९१ 91 इक्यानबे ९२ 92 बानबे ९३ 93 तिरानबे ९४ 94 चौरानबे ९५ 95 पंचानबे ९६ 96 छियानबे ९७ 97 सत्तानबे ९८ 98 अट्ठानबे ९९ 99 निन्यानबे १०० 100 सौ
आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और कुछ नया सिखाने को मिला होगा। खासकर के बच्चो को हिंदी गिनती (Hindi Counting) सीखकर मजा आ गया होगा।
इंग्लिश में गिनती सीखने के लिए इस पोस्ट को जरूर पढ़े और मील को किलोमीटर में कैसे बदलते है ? यह जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़े ? मील से किलोमीटर
इस पोस्ट को शेयर जरुर करे और फिर से पढ़ने के लिए अपने ब्राउज़र Ekprishtha को बुकमार्क कर ले।
– A For Apple, B For Ball Chart
दोस्तों के साथ शेयर करें 👇