गूगल मेरा नाम क्या है? | Ok Google Mera Naam Kya Hai

गूगल मेरा नाम क्या है? जैसे ही मेरे दोस्त ने अपने स्मार्टफोन से पूछा तो एकदम से जवाब आया कि आपका नाम राहुल हैं। 

मैंने सोचा कि यह कैसा हुआ ? गुगल को इसका नाम कैसे पता चला? 

मैंने थोड़ा इधर उधर से सर्च कर के सीखा की गूगल कैसे नाम बताता है? और कैसे आप भी गूगल से अपना नाम जान सकते हैं? 

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप गूगल से अपना नाम कैसे पूछे? गूगल को आपका नाम कैसे बताए? इन सभी के बारे में।

गूगल मेरा नाम क्या है?

गूगल से अपना नाम बोलवाने के लिए आपको सबसे पहले प्लेस्टोर्स से या ऐप स्टोर से Google Assistance एप्पलीकेशन को इनस्टॉल करना होगा। Gmail से लॉगइन करना होगा। उसके बाद गूगल अस्सिस्टेंट को अपना बताना होगा । 

उसके बाद आपके द्वारा दिए गए इंफॉर्मेशन को गूगल अपने डाटा में सेव कर लेगा। अब आप गूगल को अपना नाम पूछेंगे तो गूगल आपका नाम बता देगा। 

गूगल से अपना नाम जानने के लिए सबसे पहले गूगल को,आप को अपना नाम बताना होगा। तभी वह आपके द्वारा पूछे जाने पर आपका नाम बता पाएंगा या फिर आपके द्वारा बनाए गए जीमेल अकाउंट से आपका नाम Fetch कर लेगा और आपके नाम के तौर पर उसे दिखायेंगे। 

गूगल असिस्टेंट क्या है ?

Google Assistant – गूगल द्वारा विकसित एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड वर्चुअल असिस्टेंट है, जो मुख्य रूप से मोबाइल और स्मार्ट होम डिवाइस पर उपलब्ध है। इससे गूगल ने Allo एप्लीकेशन के रूप में इस को मई 2016 में लॉन्च किया था.

Googleके अधिकारियो ने यह भी बताया है कि भविष्य में Google Assistant App कैमरे के माध्यम से वस्तुओं की पहचान करने और उससे जानकारी एकत्र करने में सक्षम होगा और सामानों की खरीदी और पैसे भेजने में सहायता करेगा।

गूगल को अपना नाम कैसे बताए?

गूगल से अपना नाम जानने के लिए सबसे पहले उसे आपका नाम पता होना जरुरी है। यदि गूगल को आपका नाम ही नही पता होगा, तो वह कैसे बता पायेंग। 

आइए जानते है की गूगल को अपना नाम कैसे बताए? उसके लिए आपको निचे दिए हुये स्टेप को बस फॉलो करना है। 

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Assistant को open करना है। एप को चालू करने के लिए HOME बटन को कुछ सेकंड्स तक प्रेस करे या तीन बार “OK Google” बोलते ही, ऐप स्टार्ट हो जायेंगे। 
  2. ऐप स्टार्ट होते ही आप से पूछेगा की “Hi, how can I help?”. 
  3. अब आपको पूछना है की ‘Google Mera Name Kya Hai’ 
  4. तब आपको ऐसा जवाब आएगा – “I don’t know, but I’ll remember if you tell me. What’s your name?” 
  5. अब आपको नाम बताना है , जैसे की मेरा नाम प्रिंस है।  
  6. आपके द्वारा बताये नाम को गूगल अपने डाटा में स्टोर  कर लेगा और जब कभी भी आप अपना नाम पूछेंगे तो गूगल आपको बता देगा। 

इस तरह आप भी गूगल को बहुत आसानी से अपना नाम बता पाएंगे। 

गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) को कैसे यूज़ करे ?

आप भी अपने स्मार्टफोन में इसे इस्तेमाल करना चाहते है और इसके द्वारा दी जा रही सुविधाओं को पाना चाहते है, तो उसके लिए आप के फोन में यह ऐप इनस्टॉल होना चाहिए। 

आप निचे के स्टेप को देखकर Google Assistant को चलना सिख जायेंगे। 

Step No. 1 – Google Assistant को Playstore या App store पर जाकर Install करें। आप चाहे तो इस लिंक को विजिट कर के इसे डाउनलोड कर सकते है। 

google assistant app install page

Step No. 2  – इनस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करे और बोले कि Change my name. अब गूगल असिस्टेंट आपको बोलेगा की “Got it. What should I call you?

change my name on google assistant app

Step No. 3  – इसके बाद आपको अपना नाम गूगल असिस्टेंट को बताना है। आप देख सकते है कि मैंने अपना नाम गूगल असिस्टेंट को “Prince Singh” बताया है। 

गूगल मेरा नाम क्या है? | Ok Google Mera Naam Kya Hai 1

Step No. 4  – उसके बाद यह आपसे आपका नाम कन्फर्म करेंगा। कुछ इस प्रकार – “You’d like me to call you by the name Prince Singh. Is that right?

google mera naam kya hai

Step No. 5 – अब आपको सिर्फ “YES” कहना है और गूगल असिस्टेंट कहेगा की “Alright. I’ll call you Prince Singh from now on.

हो गया, बस आपको इतना ही करना है और आपका नाम गूगल असिस्टेंट में चेंज हो जायेगा। 

अब इसी प्रकार किसी का भी नाम और जन्मदिन आप गूगल असिस्टेंट को बता सकते है और आपके पूछने पर वह आपको बताएंगे। 

गूगल से अपने माता – पिता का नाम कैसे पूछे?

गूगल आपके बारे वह सब कुछ बता सकता है जो आप उससे पूछना चाहते हो। बस आपको एक- एक कर के वह सब जानकारी गूगल असिस्टेंट को देनी होगी। तभी वह आपको बता पायेंग। 

अब आपको अपने माता पिता का नाम इससे बुलवाना है तो सबसे पहले इसे बताना होगा। इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले पूछिये की मेरे माता और पिताजी का नाम क्या है ? तब गूगल असिस्टेंट आपसे उनका नाम पूछेगा।  
  2. अब आपको अपने माताजी और पिताजी का नाम बताना है। 
  3. उसके बाद यह आपसे उनका नाम कन्फर्म करेंगा। हाँ बोल कर कन्फर्म करे। 
  4. बस आपका काम पूरा हो गया। अब पूछेंगे तो गूगल असिस्टेंट आपके पेरेंट्स का नाम बता देगा। 

इसी प्रकार आप चाहे तो अपनी गर्ल फ्रेंड का नाम भी गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते है। सारा कुछ पहले जैसा ही करना होगा , जैसे की नाम बताना इत्यादि। 

गूगल असिस्टेंट के फीचर्स क्या – क्या है?

लोग सिर्फ अपना नाम और अपने गर्ल फ्रेंड का नाम पूछने के लिए इस ऍप को इस्तेमाल नहीं करते है। इस ऍप के जरिए हम बहुत से काम कर सकते है। 

इस ऍप को बनाने का उद्देश्य है की यह हमारे काम को आसानी से कर दे और हम  पर से थोड़ा सा लोड कम कर दे । 

एक – एक कर के मैं आपको गूगल असिस्टेंट के जरुरी फीचर्स के बारे में बताऊंगा, जिससे आपको इस एप्लीकेशन को यूज़ करने में आसानी हो और आपका कम जल्दी से हो जाए। 

  1. क्या आप अपना मोबाइल रूम में कही भूल गए है और याद नहीं है कहा रखा है। ओके गूगल बोले और पूछे मेरा फोन कहा पर है? गूगल असिस्टेंट आपको बता देगा की फोन वहां सोफे या मेज पर है। 
  2. चलिए मान लेते है की आप अपना हाथ धो रहे , तभी आपको एक कॉल करना है। इसके लिए आपको कहना है – “Ok Google , Call Rahul.” बस इतना बोलते ही राहुल को कॉल लग जाएगा। 
  3. आपको ईमेल चेक करना है तो बोलिये – “Ok Google , Open Gmail.” आपका इनबॉक्स खुल जायेगा और गूगल असिस्टेंट आपके के लिए मेल को पढ़ भी देगा। 
  4. गूगल असिस्टेंट के मदद से आप अलार्म और रिमाइंडर भी लगा सकते है।  जिससे आपके सारे जरुरी काम समय पर पुरे हो जाए या आपको उनके बारे में समय से पहले पता लग जाये। 
  5. आप पढाई कर रहे है और आपको गाय का वैज्ञानिक नाम जानना है? आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते है। (आप यहाँ से गाय का वैज्ञानिक नाम जान सकते है)
  6. आपको कोई मूवी देखनी है या ऑनलाइन गाना सुनना है तो गूगल को बोलिये मुझे यह गाना सुनना है या मुझे यह मूवी देखनी है।  वह आपको उससे रिलेटेड सर्च रिजल्ट दिखाएगा। 
  7. आपको एक मस्त सा joke सुनना है, बस गूगल से बोलो और वह आपको जोक भी सूना देगा। 
  8. मौसम का हाल जान सकते हैं। 
  9. आपके आस पास कोई होटल है या नहीं यह भी आपको यह ऍप  बता सकता है। 
  10. आपको यह जानना है कि आज कौन सा स्पेशल दिन हैं?, बस गूगल से पूछो वह आपको तुरंत बता देगा।

ऐसे न जाने और भी कई सारे उपयोगी फीचर्स है गूगल असिस्टेंट के। 

Leave a Comment