Facebook का मालिक कौन है? ये किस देश की कंपनी है?

Facebook का मालिक कौन है | आज समय में कोई भी इंसान ऐसा नहीं है जो किसी न किसी सोशल मीडिया वेबसाइट से जुड़ा हुआ न हो। ऐसा इसलिए है क्यूंकि आजकल इंटरनेट की सुविधा लगभग सभी के पास है। जिसके वजह से इस तरह के वेबसाइट को ब्राउज करना आसान हो गया है। 

आज के इस पोस्ट में, मैं आपको दुनिया की नंबर 1 सोशल मीडिया वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूँ। उस नंबर 1 वेबसाइट का नाम है – Facebook 

बहुत से लोग बहुत ही जिज्ञासु किस्म के होते है। उनके आस पास की चीजों के बारें में जानने में उन्हें बड़ी दिलचस्पी होती है। इसी तरह कई लोगों को फेसबुक के बारे में जानने की बड़ी दिलचस्पी है। वह जानना चाहते है की Facebook का मालिक कौन है? यह कंपनी किस देश की है ? और भी कई Facts है, जिसे वह जानना चाहते है। 

तो हम आज Facebook का मालिक कौन है? यह किस देश की कंपनी है? इसके बारे में जानेंगे। 

Facebook का मालिक कौन है?

फेसबुक की स्थापना सन 2004 में हुई थी। जिसे Mark Zuckerberg, Eduardo Saverin, Dustin Moskovitz, और Chris Hughes ने की थी। ये सभी फेसबुक के शुरूआती सदस्य है, जिन्हेंने फेसबुक नाम की सोशल मीडिया वेबसाइट बनाई थी। बाद में मार्क ज़ुकेरबर्ग ने फेसबुक की कमान संभाली। 

मार्क ज़ुकेरबर्ग को फेसबुक का मालिक कहा जाता है। इनके पास फेसबुक का 29.3% हिस्सेदारी है। आज फेसबुक के एक शेयर की कीमत 180 डॉलर से ज्यादा है। शेयर के दाम बहुत कारणों के कारण घटते और बढ़ते रहता है। जब आप यह पढ़ रहे होंगे तो फेसबुक के शेयर का दाम घट या बढ़ भी सकता है।

Note : यदि आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हो तो आपके लिए सबसे बेस्ट प्लेटफार्म Groww हो सकता है . Groww पर इन्वेस्टमेंट करना बहुत आसान है। इन्वेस्टमेंट करने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें और Groww को जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे

आज के समय में फेसबुक को Meta नाम की पैरेंट कंपनी चलती है। अक्टूबर 2021 में Facebook Inc का नाम बदलकर Meta रख दिया गया।  यह फेसबुक की पैरेंट कंपनी है।

Facebook किस देश की कंपनी है?

फेसबुक एक अमेरिकन सोशल मीडिया कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर Menlo Park, California, United States में स्थित है। 

Facebook के बारें में आश्चर्यजनक तथ्य

  • फेसबुक गूगल और यूट्यूब के बाद दुनिया की तीसरी सबसे पॉपुलर और बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट है। 
  • अमेरिका में फेसबुक को 71% लोग यूज़ करते है। वही इंस्टाग्राम को 38% और ट्विटर को 23% अमेरिकन इस्तेमाल करते है। 
  • वही भारत में 239.65 मिलियन लोग इस्तेमाल करते है। भारतीय दुनिया में सबसे ज्यादा फेसबुक को यूज़ करने वाले लोग है। 
  • एक रिसर्च में यह पाया गया की महिलाए फेसबुक को ज्यादा यूज़ करती है। महिलाये 75 % और वही पुरुष लगभग 63 % यूज़ करते है।
  • फेसबुक पर रोजाना लगभग 350 मिलियन photos अपलोड किये जाते है।
  • लगभग 98 % लोग फेसबुक को अपने स्मार्टफोन यूज़ करते है।
  • ऐसा पाया गया है कि फेसबुक के ज्यादा users 8 A.M. और 10 P.M. को ज्यादा एक्टिव होते है।
  • एक इंसान लगभग दिन में 58 मिनट तक फेसबुक यूज़ करता है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में मैंने आपको Facebook के मालिक और यह कंपनी किस देश की है, यह जानकारी दी। इसके अलावा मैंने कुछ Facebook से जुडी कुछ आश्चर्यजनक तथ्य के बारे में बताया है।

FAQs

  1. Facebook का मालिक कौन है?

    CEO & Founder of Facebook

    Facebook का मालिक Mark Zuckerberg है।

  2. फेसबुक की स्थापना कब हुई थी?

    फेसबुक की स्थापना सन 2004 में हुई थी।

  3. फेसबुक के CEO, CFO और COO कौन है?

    फेसबुक के CEO, CFO और COO निन्मलिखित है –
    CEO – Mark Zuckerberg
    CFO – David Wehner
    COO – Javier Olivan

Leave a Comment