BBA Course Details In Hindi [2023]

हर साल देश भर में लाखों विद्यार्थी 12वी की परीक्षा पास करते है और अपने करियर की ओर अग्रसर होते है.

लेकिन उन मे से कई को यह पता ही नही की कौन सा करियर उनके लिए सबसे बढ़िया होगा या फिर उनको अच्छे से गाइड करने वाला कोई नही है.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं आप को आज एक कोर्स के बारे में बताऊंगा, जिसे आप 12वी पास करने के बाद कर सकते है. आप किसी भी स्ट्रीम से क्यूँ न हो, इस कोर्स को आप जॉइन कर सकते है और इस फील्ड में अपना भविष्य बना सकते है.

ऐसे तो 12वी पास करने के बाद आपके पास कई सारे विकल्प है, जैसे की बी० कॉम०, पॉलिटेक्निक, बी०ए० और सी० ए० इत्यादि.

लेकिन आज मैं आपको BBA कोर्स के बारे में बताऊंगा. साथ ही साथ इस कोर्स में एडमिशन कैसे लेना है, इसकी फीस कितनी है, और शैक्षिक योग्यता कितनी चाहिए? इन सब के बारे में बताऊंगा.

BBA Course क्या होता है?

BBA का फुल फॉर्म Bachelor of Business Administration होता है. यह एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स है जिसे कोई भी विद्यार्थी 12वी पास करने के बाद कर सकता है. इस कोर्स में विद्यार्थियों को बहुत से विषयों के बारे में जानकारी दिया जाता है.

BBA कोर्स की कुछ विशेषताओं –

  1. इस कोर्स में मैनेजमेंट, लीडरशिप और इंटरप्रेन्योरशिप जैसे स्किल्स को सिखाते है
  2. कोर्स को कोई भी स्ट्रीम के विद्यार्थी कर सकते है
  3. इसको करने के बाद औसत सैलरी 3 लाख से ज्यादा हो सकती है.

BBA के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए ?

Bachelor of Business Administration या BBA के लिए शैक्षिक योग्यता निन्मलिखित है –

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना अनिवार्य है,
  • 12वी मे कम से कम 50% और उस से ज्यादा मार्क्स होना होगा,
  • एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा.

BBA कोर्स की फीस कितनी है?

यह कोर्स बहुत ही प्रचलित है और बहुत ज्यादा प्रैक्टिकल फ़ील्ड्स से जुड़ा हुआ होने के कारण इसकी फीस भी ज्यादा होती है. आमतौर पर प्राइवेट कॉलेज में 1 लाख से 5 लाख तक या फिर इससे ज्यादा हो सकता है.

वही सरकारी कॉलेज में इसकी फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना में बहुत कम होती है. सरकारी कॉलेज में प्रवेश के लिए अच्छे रैंक से एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है.

BBA के Subjects क्या है?

बी० बी० ए० कोर्स को 6 सेमेस्टर में बाटा गया है और हर एक सेमेस्टेर्स में अलग अलग विषयो को पढना पड़ता है. BBA में पढाए जाने वाले subjects निन्मलिखित है –

Business OrganisationBusiness StaticsBusiness Mathematics Fundamentals of Accounting
Business EnvironmentBusiness LawsFamily Business ManagementMicro Economics
Managerial EconomicsManufacture Planning and ControlIntroduction to SociologyDigital Marketing
Subjects in BBA Course

और भी बहुत सारे सब्जेक्ट्स है जिसे पढाया जाता है.


BBA कैसे करें ?

अब मैं बताऊंगा की BBA कोर्स कैसे करे? या BBA कोर्स करने के लिए क्या – क्या करना होगा? इन सब के बारे में जानेंगे.

BBA Kaise Kare in Hindi

चलिए शुरू करते है …

किसी भी स्ट्रीम से 12वी पास करें

BBA में एडमिशन के लिए आपको 12 वी [ कम से कम 50 प्रतिशत से ] पास होना होगा. आप चाहे साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम से क्यूँ न हो आप BBA की पढाई कर सकते है. यदि आप कॉमर्स बैकग्राउंड से है तो आपको कोई दिक्कत नही होने वाला है.

एंट्रेंस एग्जाम पास करें

BBA में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने होंगे.यह एंट्रेंस एग्जाम है – NPAT, UGAT, IPMAT, FEAT, AUMET इत्यादि.

इन से कोई एक एग्जाम पास होने के बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू होता है फिर आपको चुना जायेगा.

कोई कोई कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन देते है लेकिन उसकी फीस ज्यादा देनी होगी. इसलिए कोशिश करे की सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने की.

एडमिशन ले और पढाई करें

एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू को पास करने के बाद आपको एडमिशन मिल जायेगा और आप अपनी पढाई को पूरा कर सकते है. यह कोर्स 3 साल का होता है. इसकी पढाई करने के बाद आप क्या करना है यह आप पर निर्भर करता है. आप जॉब भी कर सकते है और आगे पढ़ भी सकते है.


BBA कोर्स के बाद क्या करें?

BBA करने के बाद क्या करे? या क्या – क्या कर सकते है?

ऐसे तो इस कोर्स पूरा करते ही आपके पास बहुत से ऑप्शन होते है करने को, जैसे की जॉब कर सकते है या फिर आगे की पढाई कर सकते है.

Higher Studies के लिए जाए

BBA कोर्स पूरा करने के बाद आप आगे की पढाई कर सकते है. आप चाहे तो MBA जैसे कोर्स को कर सकते है या फिर कोई दूसरा कोर्स कर सकते है.

जॉब करे

यदि आपको आगे पढाई नही करनी है तो जॉब्स कर सकते है. मार्किट में बहुत से ऐसे जॉब्स उपलब्ध है जिसे BBA कोर्स के बाद कर सकते है.

कुछ जॉब्स के नाम निचे दिए है –

  1. Sales Executive
  2. Research and Development (R&D) Executive
  3. HR Executive
  4. Marketing Executive 
  5. Marketing Manager 

आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो शेयर करे.

Leave a Comment