Barah Khadi In Hindi | हिंदी बारहखड़ी

आज के समय में बच्चों को बारह खड़ी लिखने को कहा जाए,तो वह इस प्रकार हमारे ओर देखते है जैसे की हमने दुसरे ग्रह का सवाल पूछ दिया हो. ऐसा वह क्यूँ करते है ? क्यूंकि आज कल के एजुकेशन सिस्टम से पुराने पढाने के तरीके लुप्त होते जा रहे है.

मैं यह नही कह रहा हूँ की नए तरीके अच्छे नही है बल्कि कुछ पुराने तरीके और चीजे आज के समय में बहुत जरुरत है. क्यों ?

आप अपने बच्चे को छोटीकी मात्रा लिखने को कहेंगे तो खुद पता चल जायेंगा की क्यों पुराने चीज आज भी जरुरी है और उनको हिंदी लिखने में भी कठिनाई होती है.

हिंदी लिखने के लिए बारह खडी की आवश्कता पड़ती है, क्यूंकि कोई भी अकेला वर्ण एक पूर्ण शब्द नही बना सकता है.

हिंदी में दो प्रकार के वर्ण होते है, 1) स्वर और 2) व्यंजन.

हिंदी वर्णमाला में 16 स्वर और 33 व्यजन होते है.

Barah Khadi (बारहखड़ी) In Hindi

अंअ:
काकिकीकुकूकृकेकैकोकौकंक:
खाखिखीखुखूखृखेखैखोखौखंखः
गागिगीगुगूगृगेगैगोगौगंगः
घाघिघीघुघूघृघेघैघोघौघंघः
चाचिचीचुचूचृचेचैचोचौचंच:
छाछिछीछुछूछृछेछैछोछौछंछ:
जाजिजीजुजूजृजेजैजोजौजंज:
झाझिझीझुझूझृझेझैझोझौझंझः
टाटिटीटुटूटृटेटैटोटौटंट:
ठाठिठीठुठूठृठेठैठोठौठंठः
डाडिडीडुडूडृडेडैडोडौडंडः
ढाढिढीढुढूढृढेढैढोढौढंढः
तातितीतुतूतृतेतैतोतौतंतः
थाथिथीथुथूथृथेथैथोथौथंथः
दादिदीदुदूदृदेदैदोदौदंद :
धाधिधीधुधूधृधेधैधोधौधंध :
नानिनीनुनूनृनेनैनोनैनंन :
पापिपीपुपूपृपेपैपोपौपंप :
फाफिफीफुफूफृफेफैफोफौफंफ :
बाबिबीबुबूबृबेबैबोबौबंब:
भाभिभीभुभूभृभेभैभोभैभंभ :
मामिमीमुमूमृमेमैमोमौमंम :
यायियीयुयूयृयेयैयोयौयंय :
रारिरीरुरूरृरेरैरोरौरंर :
लालिलीलुलूलृलेलैलोलौलंल :
वाविवीवुवूवृवेवैवोवौवंव :
शाशिशीशुशूशृशेशैशोशौशंश :
षाषिषीषुषूषृषेषैषोषौषंष :
सासिसीसुसूसृसेसैसोसौसंस :
हाहिहीहुहूह्रहेहैहोहौहंह :
क्षक्षाक्षिक्षीक्षुक्षूक्षृक्षेक्षैक्षोक्षोक्षंक्ष :
त्रत्रात्रित्रीत्रुत्रूत्रृत्रेत्रैत्रोत्रौत्रंत्र :
ज्ञज्ञाज्ञिज्ञीज्ञुज्ञूज्ञृज्ञेज्ञैज्ञोज्ञौज्ञंज्ञ :

मैंने आपको इस पोस्ट में बारहखड़ी के बारे में जानकारी दी है और इसी प्रकार मैंने आपके लिए हिंदी वर्णमाला (क से ज्ञ तक ) के बारे में भी बताया है आप यहाँ पर क्लिक कर के पढ़ सकते है .

Leave a Comment