आज के समय में आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड का होना जितना जरुरी है, उतना ही बैंक में खाता होना भी जरुरी है। क्यूंकि हम धीरे – धीरे ऑनलाइन की दुनिया प्रवेश कर चुके है और इस ऑनलाइन की नयी दुनिया में हमारे पास एक बैंक अकाउंट का होना तो जरुरी है।
इसलिए आज मैं आपको बताऊंगा कि बैंक में खाता कैसे खोले ?, बैंक में अकाउंट खोलने के लिए क्या – क्या जरुरी डाक्यूमेंट्स चाहिए ?, बैंक में कितने प्रकार के खाते खुलाए जा सकते है? मलतब बैंक आपको कितने प्रकार के बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा देती है ?, बैंक में खाता कौन – कौन खोल सकता है? और सबसे जरुरी बात की क्यों हमे बैंक में खाता खुलवाना चाहिए ? इसके लाभ क्या – क्या है? इन सब के बारे में जानेंगे।
बैंक क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है?
सामान्य भाषा में, बैंक एक वित्तीय संस्था है जो आम जनता का पैसा जमा करती है और जनता को उधार (Loan) भी प्रदान करती है। सुरक्षा की दृष्टि कोण से बैंक एक सुरक्षित स्थान है जहाँ पर हम पैसा जमा (Cash Deposit) करते है और बैंक हमे उन जमा राशि (Amount) पर वार्षिक ब्याज (Interest) भी देता है , जो एक प्रकार का इनकम हो गया।
बैंक की परिभाषा
बैंक एक ऐसी संस्था है जो जनता से अस्थाई रूप से बेकार पड़े धन को एकत्र करती है और आवश्यकता के अनुसार अन्य लोगों को उधार देती है।– R.P. Kent
बैंक एक ऐसा वित्तीय संस्थान है जो चालू, बचत या सावधि जमा खातों में धन एकत्र करता है; चेक जमा करता है
जमा के रूप में और चेक के माध्यम से जमाकर्ता के खाते से पैसे का भुगतान करता है।– Sir John Pagette
बैंक एक ऐसी संस्था है जो पैसे से ही पैसा बनाती है।– W. Hock
एक बैंकिंग कंपनी जो चालू खाते या किसी अन्य रूप से जमा प्राप्त करती है और चेक या वचन पत्र के माध्यम से निकासी की अनुमति देती है।Indian Company Law 1936
बैंक के प्रकार – Types of Bank
बैंकों को कई प्रकारों में बांटा गया है। भारत में विभिन्न प्रकार के बैंक है जो निम्नलिखित हैं –
- Central Bank
- Cooperative Banks
- Commercial Banks
- Regional Rural Banks (RRB)
- Local Area Banks (LAB)
- Specialized Banks
- Small Finance Banks
- Payments Banks
वर्तमान समय में, भारत में कुल 34 राष्ट्रीयकृत बैंक (Nationalized banks) हैं जिनमें से 12 भारत सरकार के बैंक हैं और शेष 22 निजी क्षेत्र के बैंक हैं।
Nationalized Banks ( Public Sector Bank)
- Punjab National Bank
- Indian Bank
- State Bank of India
- Canara Bank
- Union Bank of India
- Indian Overseas bank
- UCO Bank
- Bank of Maharashtra
- Punjab and Sind Bank
- Bank of India
- Central Bank of India
- Bank of Baroda Gujarat
Private Sector Banks
- Catholic Syrian Bank
- City Union Bank
- Dhanlaxmi Bank
- Federal Bank
- Jammu and Kashmir Bank
- Karnataka Bank
- Karur Vysya Bank
- Lakshmi Vilas Bank
- Nainital Bank
- Ratnakar Bank
- South Indian Bank
- Tamilnad Mercantile Bank
- Axis Bank
- Development Credit Bank (DCB Bank Ltd)
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- IndusInd Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Yes Bank
- IDFC
- Bandhan Bank of Bandhan Financial Services.
बैंक में खाता क्यों होना चाहिए?
यदि आपका सवाल है की मुझे क्यों बैंक में खाता खुलवाना चाहिए ? मैं अपने पैसे को घर पर ही रखने दू तो क्या फर्क पड़ता है। तो बता दूँ की फर्क पड़ता है। आपके पास आपका पैसा सिक्योर नहीं है। क्यूकि आपका पैसा गुम भी सकता है और चोरी हो सकता है और भी कई घटनाएं हो सकती है। मैं आपको डरा नहीं रहा हूँ आपको बता रहा हूँ।
लेकिन यदि यही पैसा आप एक सुरक्षित स्थान पर रखते है तो वह आपके भविष्य में काम आ सकते है। और उन जमा किये हुए राशि पर आपको एक्स्ट्रा इनकम भी हो जाती है, ब्याज के रूप।
बैंक में खाता होने के फायदे –
- सबसे पहले आपका पैसा सुरक्षित हो जाता है।
- किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी और गलतियों से आपका पैसा सुरक्षित होता है।
- आप अपना पैसा तुरंत बिना किसी देरी के, जब चाहे तब निकाल सकते है।
- आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन खरीदी बिना किसी भय और झंझट के आसानी से और शांति से कर सकते है।
- बैंक के अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हो। जैसे की लोन इत्यादि
- आसानी से परिवार और दोस्तों को पैसा भेज सकते है।
- आप किसी को पैसा भेजते है तो उसका Proof भी आपके पास होता है।
- आपके अकाउंट में कितना पैसा है यह तुरंत जान सकते है।
- आप उपयोगी अलर्ट सेट कर सकते हैं।
- आप कहीं से भी अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
- यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है तब आपके पास बैंक अकॉउंट का होना अनिवार्य होता है।
Note : यदि आप Share Market और Mutual Funds में निवेश करना चाहते है तो आप Upstox के साथ अपना Demat Account खुलवा सकते हो। अभी अपना Demat Account खोलवाने के लिए 👉 यहाँ क्लिक करे।
बैंक में कितने प्रकार के खाते (Accounts) खोले जा सकते है?
आप चाहे एक गृहिणी हो, स्टूडेंट हो , व्यवसायी हो, और चाहे कोई भी हो, हर एक के लिए और उनके जरुरत के हिसाब से अलग – अलग प्रकार के बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा बैंक प्रदान करता है। यहाँ तक की छोटे बच्चों के लिए भी माइनर अकाउंट खुलवा सकते है।
बैंक अकाउंट के प्रकार
- Current account
- Savings account
- Salary account
- Fixed deposit account
- Recurring deposit account
- NRI accounts
इसके अलावा और भी प्रकार के बैंक अकाउंट होते है।
बैंक में खाता कैसे खोले? | How to Open An Account in a Bank?
आज के समय में बैंक में खाता खुलवाना कोई कठिन काम नहीं है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों में से कोई एक तरीका से अपना बैंक अकाउंट किसी भी बैंक में खुलवा सकते हो। बस आपके पास मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स का होना जरुरी है। किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास एक आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और Pan Card का होना अनिवार्य है।
बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- आइडेंटिटी प्रूफ के लिए – (Proof of identity)
- Passport.
- Voter ID card
- PAN Card
- Govt./Defense ID card
- ID cards of reputed employers
- Driving License
- एड्रेस प्रूफ के लिए – (Proof of current address)
- Credit Card Statement
- Salary slip
- Income/Wealth Tax Assessment Order
- Electricity Bill
- Telephone Bill
- Bank account statement
- Letter from reputed employer
- Letter from any recognized public authority
- Ration Card
बैंक में खाता कैसे खुलवाए – [Step by Step]
- आप जिस बैंक में खाता खोलना चाहते है उस बैंक का खाता खोलने वाला फॉर्म लेना होगा। यह फॉर्म बिल्कूल मुफ्त में मिल जायेगा।
- फॉर्म को ध्यान से पढ़े और पूछे गए जानकारी को Capitals Letter में ब्लैक पेन से भरे।
- सबसे पहले आपसे Personal Details पूछे जाएंगे, उसे सही और सठिक भरे। जैसे कि Name, DOB, Father Name, Mother Name, Gender, Nationality, Religion, Occupation, PAN, Marital Status or Annual Income इत्यादि।
- Personal Details के बाद आपसे Contact Details मांगे जाएंगे। आपको अपने वर्तमान पता (Current Address को ) भरना है, ताकि जरुरत पड़ने पर बैंक आप से संपर्क कर सके और आपके एड्रेस पर कोई भी कूरियर पहुंच सके।
- अब आपको Proof of Identity और Proof of Address के लिए जमा किये जाने वाले डॉक्यूमेंट के डिटेल्स भरे। जैसे की अपने आधार कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर भरा है, तब फॉर्म में आपको आधार कार्ड का नंबर भरना होगा।
- फिर सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ अटैच करना है और उनका फोटोकॉपी (Xerox) करा लेना है और उनपर अपना हस्ताक्षर कर लेना है। साथ ही आपको 2 से 3 अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी फॉर्म में लगाना है।
- आगे आपको Account टाइप को चुनना होगा। आपको कौन सा अकाउंट खुलवाना है? – Savings Account, Current Account, FD Account और RD Account.
- फिर आपको Mode of Operation चुनना होगा – Self Operated या Jointly Operated
- अब आपको जो सर्विस लेनी है उसे टिक करे – जैसे की ATM Card या Cheque Book इत्यादि।
- उसके बाद आपको Nomination Form को भरना होगा , जिसमे आपको नॉमिनी की सारी डिटेल्स भरनी होती है।
- अंत में आपको DECLARATION CUM UNDERTAKING CUM SELF CERTIFICATION को ध्यान से पढ़ कर उस पर अपना हस्ताक्षर करना होगा।
- अब फॉर्म को सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ बैंक में जमा करना होगा। फिर 7 से 10 दिन में आपके मोबाइल पर SMS आ जायेगा की आपका बैंक में खाता खुल चूका है। आप को अपना पास बुक, ATM कार्ड और चेक बुक आदि कूरियर से मिल जायेगा।
बधाई हो ! अब आप का बैंक अकाउंट खुल चूका है। अब किसी से और किसी को पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है। ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो।
निष्कर्ष
ये थी बैंक में खाता कैसे खोले? के बारे में पूरी जानकारी। आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। मैंने इस पोस्ट में बैंक खाता खोलवाने के जरुरी बातों को बताया है जैसे कि बैंक अकाउंट कैसे खुलवाए? बैंक में अकाउंट खुलवाने के क्या – क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए ? बैंक होने के फायदे क्या – क्या है?
FAQs
- बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?आपके पास इन दस्तावेजों का होना अनिवार्य है –
A. आइडेंटिटी प्रूफ के लिए – Aadhar Card, Passport, Voter ID card, PAN Card
B. एड्रेस प्रूफ के लिए – Electricity Bill, Telephone Bill, Ration Card
C. पासपोर्ट साइज फोटो - बैंक में खाता खुलवाने के लिए कितनी उम्र चाहिए?18 साल से कम उम्र वाले बच्चो अपने माता पिता के साथ जॉइंटली अकाउंट खुलवा सकते है उन एकाउंट्स को माइनर अकाउंट कहते है और जिनका उम्र 18 साल हो गया वे अपना अकाउंट को खुद से ऑपरेट कर सकते है।
- घर बैठे खाता कैसे खोलें?घर बैठे ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए आपको बैंक के वेबसाइट या App के जरिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन खाता खोलने के आधार कार्ड, पैन कार्ड , और बाकि डाक्यूमेंट्स को ले कर बैठे। ध्यान रखे की आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक हो।