आधार कार्ड का PDF पासवर्ड क्या होता है? | Aadhar Card ka Pdf Password Kya Hota Hai

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने इ-आधार कार्ड को खोलेंगे? पीडीएफ आधार कार्ड को खोलने का पासवर्ड क्या होता है? इन सब प्रश्नो का उत्तर आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा।

आधार का पासवर्ड जानने से पहले हम यह जानेंगे की आप कैसे आधार को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है ?

चलिए शुरू करते है ….

E – Aadhar Card कैसे डाउनलोड करे ?

  1. सबसे पहले आधार कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ? UIDAI के MyAadhar सेक्शन पर विजिट करे।
  2. इ-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
  3. अब लॉगिन विथ आधार और मोबाइल पर क्लिक करे
  4. अपना आधार कार्ड का नंबर डाले और Captcha को भरे
  5. फिर आपके मोबाइल पर आए OTP को डाले और लॉगिन करे
  6. अब “Download Aadhar ” पर क्लिक करे
  7. Next Page पर आपका आधार कार्ड का Preview खुल जाएगा और निचे दाहिने ओर “Download ” ऑप्शन पर क्लिक करते ही आधार डाउनलोड हो जाएगा।

Aadhar Card ka Pdf Password Kya Hota Hai | आधार कार्ड का PDF पासवर्ड

ऑनलाइन डाउनलोड किए हुए आधार कार्ड को जब आप ओपन करने की कोशिश करेंगे ,तब वहां पर आपको एक पासवर्ड पूछा जाएगा। लेकिन आपको पासवर्ड नहीं पता ? अब क्या होगा ?

असल में होता क्या है की हम आधार कार्ड को डाउनलोड तो कर लेते है, लेकिन वहां पर दिए हुए निर्देशों को अच्छे से नहीं पढ़ते है या फिर उनको अनदेखा कर देते है।

इसी वजह से आप यह जानने की कोशिश करते है कि आखिर कार Aadhar Card ka Pdf Password Kya Hota Hai.

चलिए जानते है…..

देखिए आधार कार्ड का पीडीएफ का पासवर्ड आपके नाम का पहला 4 लेटर और जन्म वर्ष का कॉम्बिनेशन से मिलकर बना होता है। यह आपके जानकारी को पब्लिक होने से प्रोटेक्ट करता है।

आधार कार्ड का PDF पासवर्ड के Examples

उदाहरण के लिए

? Example 1

  • Name – Prince Singh
  • Year of Birth – 1997
  • आपका आधार कार्ड का पासवर्ड होगा – PRIN1997

? Example 2

  • Name – RAJESH MISHRA
  • Year of Birth – 1980
  • आपका आधार कार्ड का पासवर्ड होगा – RAJE1980

? Example 3

  • Name – SAI SINGH
  • Year of Birth – 1986
  • आपका आधार कार्ड का पासवर्ड होगा – SAIS1986

? Example 4

  • Name – R. K. SINHA
  • Year of Birth – 1979
  • आपका आधार कार्ड का पासवर्ड होगा – R.K.1979

? Example 5

  • Name – RAJ
  • Year of Birth – 1995
  • आपका आधार कार्ड का पासवर्ड होगा – RAJ1995

Conclusion – निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया की आप कैसे ऑनलाइन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है? डाउनलोड किए हुए आधार कार्ड को कैसे ओपन करना है और उस आधार कार्ड के पीडीएफ का पासवर्ड क्या होता है? इन सब के बारे में।

आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। यदि अच्छा लगा तो शेयर और निचे कमेंट जरूर करे।

यह भी पढ़े

Leave a Comment