Train Goods Manager की नौकरी कैसे मिलेगी?

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है एक नए पोस्ट में जिसका टॉपिक है की  Train Goods Manager की नौकरी कैसे मिलेगी? 

यदि आपका भी सपना है की भारतीय रेलवे में एक अच्छी पोस्ट में नौकरी लेने की तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं।
 

इस पोस्ट के माध्यम से आपको कैसे Train Goods Manager की पोस्ट लेनी है वह जानकारी मिलेगी।

{getToc} $title={Table of Contents}

आपको बता दें कि रेलवे की यह नौकरी Train Goods Manager एक LEVEL - 6 की नौकरी हैं। 

इस पोस्ट की भर्ती के लिए RAILWAY RECRUITMENT BOARD के द्वारा RRB NTPC की परीक्षा कराई जाती है। NTPC की परीक्षा के 2 चरण में की जाती है।
1. CBT - 1
2. CBT - 2

रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा साल के जुलाई से लेकर सितंबर तक के महीने में इस परीक्षा का आवेदन आमंत्रित की जाती हैं। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार बैठते हैं लेकिन मेहनती लोगों का ही परिणाम आता है।

कहने का मतलब यह है कि सिर्फ इस एग्जाम का फॉर्म भरने से ही नौकरी नही लग जायेगी। आपको परीक्षा की तैयारी अच्छे करनी होगी, तभी आप सलेक्ट हो पाएंगे। आपको भीड़ से निकलने के लिए अच्छी खासी मेहनत करनी होगी।

2024 साल में भर्ती 14 सितंबर से आ रही हैं। 14 सितंबर से RRB NPTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपना फॉर्म भरे और अपनी सरकारी नौकरी पाने के सपने का पहला कदम उठाए।

आगे जानते हैं कि - 

TRAIN GOODS MANAGER क्या होता है?

ट्रेन गुड्स प्रबंधक एक प्रकार का गार्ड होता है जो रेल मालगाड़ी के सबसे पिछले वाले डिब्बे होता है। वही पर उसका केबिन होता है। उनके ऊपर मालगाड़ी की पूरी जिम्मेदारी सौंपी जाती हैं। 

मान लीजिए कि मालगाड़ी को प्वाइंट A से प्वाइंट B तक मल लेकर जानी है। तब ट्रेन गुड्स मैनेजर क्या करेगा? 

TRAIN GOODS MANAGER ट्रेन के साथ प्वाइंट A से लेकर प्वाइंट B यात्रा करेगा और साथ ही यह ख्याल रखेगा की रेल मालगाड़ी सही से प्वाइंट B तक पहुंच जाए।

रास्ते में आने वाले समस्याओं का समाधान भी ट्रेन गुड्स मैनेजर को ही करना पड़ता है। वह कैसे करेगा ?, इन सब ट्रेनिंग उन्हें काम में भेजने से पहले ही दी जाती हैं। ताकि वह हर समस्या का उचित समाधान निकाल पाए।

Train Goods Manager की नौकरी कैसे मिलेगी? 

ट्रेन गुड्स मैनेजर की नौकरी को पाने के लिए आपको 5 चरणों को पार करना होगा।
1.CBT -1
2. CBT - 2
3. PSYCHO TEST
4. DOCUMENTS VERIFICATION 
5. MEDICAL 

रेलवे सभी एग्जाम लेवल वाइज लेता है। जैसे की अब तक CBT 1 सभी के लिए कॉमन होता है और CBT 1 में आगे क्या होगा पता नहीं। अलग अलग होगा या फिर सभी के लिए कॉमन हो।

लेकिन CBT 2 सभी लेवल के लिए कॉमन नही होता है। RRB NPTC में LEVEL 1 से लेकर 6 तक की भर्ती होती हैं और सभी लेवल के लिए CBT 2 की परीक्षा अलग अलग होती है। 

मतलब लेवल 1 के लिए अलग पेपर, 2 के लिए भी अलग पेपर, इसी प्रकार 4,5 और 6 के लिए भी अलग अलग पेपर होते हैं।

आशा करता हूं कि आप समझ गए होंगे। पूरी जानकारी के लिए आरआरबी NTPC द्वारा जारी नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।







Post a Comment

Previous Post Next Post