पहले प्यार का इजहार करना हो या फिर अपने किसी रूठे हुए को मानना हो, तब हम क्या करते है ?एक सुन्दर सा गुलाब का फूल देकर उन्हें अपने दिल की बात बोल देते है और रूठे हुए को फिर से मना लेते है।
गुलाब एक ऐसा फूल है जिसे हम प्यार का चिन्ह भी कह सकते है। मुझे लगता है कि दुनिया में कई सारे नए रिश्ते इस फूल के आदान – प्रदान से शुरू होते है।
गुलाब एक सुंदर और सुगन्धित पुष्प है। इसके फूल चारो और से काँटों से घिरा रहता है, फूल ही नही बल्कि पूरा पौधा ही काँटों से घिरा होता है, जो कि गुलाब की रक्षा करता है।
गुलाब के फूल से हम सब वाकिफ है लेकिन आपको इस फूल का वैज्ञानिक नाम पता है ?
नही ??? तो चलिए जानते है।
गुलाब का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
गुलाब का वैज्ञानिक नाम रोजा ( Rosa ) है।
यह रोसेसी परिवार (Rosaceae Family ) से आता है। गुलाब की अधिकांश प्रजातियाँ एशिया में पाई जाती है। इसके अलावा कुछ प्रजातियां उत्तरी अमेरिका, यूरोप और पश्चिमी अफ्रीका में भी पाई जाती है।
जैसा की आम को “फलो का राजा” कहा जाता है। ठीक उसी प्रकार गुलाब को “फूलो का राजा” कहा जाता है।
आशा करता हूँ की यह पोस्ट पढ़कर एक नयी जानकारी मिली होगी। अपनी ज्ञान के स्तर को बढाने के हमारे वेबसाइट के अन्य पोस्ट को जरुर पढ़े, क्यूंकि आपको हमेशा कुछ नया जानने को मिलेगा।