फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब या फिर इंस्टाग्राम पर अपने देखा होगा 1K, 2K, 10K या 1M, 10M लिखा हुआ। क्या आप जानते है की यह ‘K’ और ‘M’ का मतलब क्या होता है? यदि नहीं, तो मैं आपको इस पोस्ट में इनके बारे में बताने वाला हूँ।
चलिए जानते है,
1K Means in Hindi | 1K का मतलब
अपने यूट्यूब पर देखा होगा की किसी वीडियो को 10K Likes मिले और किसी वीडियो को 10K Views मिला है। इसका मतलब यह है कि हम इंटरनेट की दुनिया में 1K को 1,000 (एक हज़ार) और 10K को 10,000 (दस हज़ार) कहते है या फिर ‘K’ को ‘हज़ार’ के रूप में दर्शाया जाता है।
- 1K = 1 Thousand (एक हज़ार)
- 10K = 10 Thousand (दस हज़ार )
- 100K = 100 Thousand / 1 Lakh ( सौ हज़ार / एक लाख )
1M Means in Hindi | 1M का मतलब
जैसे कि हज़ार को “K” के रूप में लिखा जाता है, उसी प्रकार मिलियन को “M” के रूप लिखा जाता है। अपने यूट्यूब पर देखा होगा कि ट्रेंडिंग वीडियो को मिलियंस में Views मिलता है। यदि किसी वीडियो को 1M Views आए है, तो इसका मतलब उस वीडियो को 1,000,000 (दस लाख ) व्यूज मिला है।
- 1M = 10,00,000 (दस लाख )
- 1.5M = 15,00,000 (पंद्रह लाख )
- 2M = 20,00,000 (बीस लाख )
- 10M = 10,000,000 (एक करोड़)
यह भी पढ़े - 1 to 100 Counting
निष्कर्ष
‘1K’ Means या 1M Means क्या होता है, इसके बारे में अपने इस पोस्ट में अभी पढ़ा। आशा करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और आशा करता हूँ की आप हमारे वेबसाइट के अन्य पोस्ट भी पढ़ते होंगे। यदि आपको हमारे पोस्ट अच्छे लगते है तो कमेंट कर के बताए। जिससे मैं आप तक और अच्छी – अच्छी जानकारियाँ पंहुचा सकूँ।