1 यूनिट में कितना खून होता है ? |1 unit blood in ml

जब आप रक्तदान करने जाते है या रक्तदान करने की सोच रहे है तो अक्सर आपके मन यह सवाल जरुर आता होगा, जैसे की शरीर में खून की मात्रा कितनी होती है? और हम जो 1 यूनिट ब्लड दान करने वाले है वह वजन में कितना होता है?

मानव शरीर में खून की मात्रा (शरीर के वजन का ) लगभग 7% होता है. यह बच्चो में 8 से 9 प्रतिशत होता है और शिशुओ में खून की मात्रा लगभग 9 से 10 प्रतिशत होती है.

क्या आपको पता है की हमारे शरीर में जरुरी पोषक तत्वों और ऑक्सीजन को पुरे शरीर में पहुचने का काम ब्लड करता है और साथ ही गंदे चीजो (waste products) को शरीर से बाहर निकालने का काम करता है.

1 यूनिट में कितना खून होता है ? | 1 Unit Blood in ML

1 यूनिट में लगभग 450 ML (मिलीलीटर) ब्लड होता है.

क्या आपको पता है की WHO के डेटा के मुताबिक सिर्फ 1 यूनिट ब्लड की मदद से तीन लोगो की जान बचाई जा सकती है.

ज्यादा जानकारी के लिए, भारत सरकार की इस वेबसाइट को देखे – http://nbtc.naco.gov.in/

यह भी पढ़ेशरीर के अंगो के नाम

  1. एक (01) यूनिट में कितना खून होता है?

    1 यूनिट में लगभग 450 ML (मिलीलीटर) ब्लड होता है.

  2. मानव शरीर में कितना % खून होता है?

    मानव शरीर में लगभग वजन के 6 से 7 % खून होता है.

  3. इंसान के शरीर में कितना खून (ब्लड) होता है?

    एक वयस्क के शरीर में 7 से 8 लीटर खून होता है.

  4. मानव शरीर में रक्त का शुद्धीकरण कहाँ पर होता है?

    मानव शरीर में रक्त का शुद्धीकरण हृदय और किडनी में होता है.

  5. रक्त कणिकाओं को कितने भागों में बांटा जाता है ?

    रक्त कणिकाओं को तीन भागों में बांटा जाता है – 1) लाल रक्त कणिका 2) श्वेत रक्त कणिका और 3)  ल्यूकोसाइट्स.

Leave a Comment